ETV Bharat / state

Rabri Devi On Tamilnadu Issue: 'BJP देश जलाने वाली पार्टी, तमिलनाडु मामले में उड़ा रही अफवाह'.. राबड़ी देवी

पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने कहा कि बीजेपी सिर्फ देश जलाने वाली पार्टी है. उनलोगों के नेताओं ने सिर्फ तमिलनाडु हिंसा मामले पर अफवाह उड़ाने की कोशिश की है. उनका साफ तौर पर कहना है कि बीजेपी ने नफरत फैलाने की कोशिश की है. पढ़ें पूरी खबर...

राबड़ी देवी का तमिलनाडु मसले पर बयान
राबड़ी देवी का तमिलनाडु मसले पर बयान
author img

By

Published : Mar 3, 2023, 2:55 PM IST

राबड़ी देवी का बयान.

पटना: बिहार विधानमंडल के बजट सत्र में पूर्व सीएम राबड़ी देवी (Rabri Devi Attack On BJP) ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी देश को जलाने वाली पार्टी है. बीजेपी ने सिर्फ तमिलनाडु के मामले में अफवाह उड़ाया है. जबकि सच्चाई यह है कि वहां मजदूरों का आपस में झगड़ा हो गया था. उसी मारपीट को बीजेपी की ओर से इस तरह से प्रचारित किया गया कि वहां तमिल और बिहारी मजदूरों में मारपीट हुई. जिसमें कई बिहारी मजदूरों की मौत हो गई. जबकि इस तरह की कोई बात नहीं है. हालांकि जिस तरह से बीजेपी के लोग उस मामले को प्रचार प्रसार करने में जुटे हैं. उस तरीके से सिर्फ बीजेपी के लोग देश को जलाने की कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar Budget Session : JDU बोली- विपक्ष मुद्दाविहीन, BJP का आरोप- सरकार नहीं दे रही जवाब

"तमिलनाडु में मजदूरों का आपस में एक-दूसरे में झगड़ा हो गया था. उसी मारपीट को बीजेपी की ओर से इस तरह से प्रचारित किया गया कि वहां तमिल और बिहारी मजदूरों में मारपीट हुई. जिसमें कई बिहारी मजदूरों की मौत हो गई. यह सिर्फ भ्रामक बात है."- राबड़ी देवी, पूर्व मुख्यमंत्री

राबड़ी ने बीजेपी को देश जलाने वाली पार्टी करार दिया: पूर्व मुख्यमंत्री और विधान परिषद में सत्ता पक्ष के नेता राबड़ी देवी ने बताया कि बीजेपी पूरे देश को जलाने की कोशिश में जुटी हुई है. उनलोगों ने कई हवाई अड्डों को बेच दिया. रेलवे स्टेशन बेच दिये, सिर्फ पूंजीपतियों की सरकार बनाकर रख दी है. यह सरकार सिर्फ पूंजीपतियों को आगे बढ़ाना चाहती है. बीजेपी के लोग ऐसे विचार के होते हैं जो किसी भी घटना को और झूठी अफवाह फैलाने का काम करते हैं.

जनता तय करेगी जीत और हार: पूर्व सीएम राबड़ी देवी से एक प्रश्न तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई है. इतनी बड़ी जीत मामले पर उन्होंने कहा कि यह तो जनता तय करती है. इस तरह से बीजेपी की बिहार में जीत होती या नहीं इस बात पर हमलोग क्या कह सकते हैं. हालांकि हम इतना जरूर कह सकते हैं कि बीजेपी पार्टी सिर्फ देश जलाने वाली पार्टी है.

राबड़ी देवी का बयान.

पटना: बिहार विधानमंडल के बजट सत्र में पूर्व सीएम राबड़ी देवी (Rabri Devi Attack On BJP) ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी देश को जलाने वाली पार्टी है. बीजेपी ने सिर्फ तमिलनाडु के मामले में अफवाह उड़ाया है. जबकि सच्चाई यह है कि वहां मजदूरों का आपस में झगड़ा हो गया था. उसी मारपीट को बीजेपी की ओर से इस तरह से प्रचारित किया गया कि वहां तमिल और बिहारी मजदूरों में मारपीट हुई. जिसमें कई बिहारी मजदूरों की मौत हो गई. जबकि इस तरह की कोई बात नहीं है. हालांकि जिस तरह से बीजेपी के लोग उस मामले को प्रचार प्रसार करने में जुटे हैं. उस तरीके से सिर्फ बीजेपी के लोग देश को जलाने की कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar Budget Session : JDU बोली- विपक्ष मुद्दाविहीन, BJP का आरोप- सरकार नहीं दे रही जवाब

"तमिलनाडु में मजदूरों का आपस में एक-दूसरे में झगड़ा हो गया था. उसी मारपीट को बीजेपी की ओर से इस तरह से प्रचारित किया गया कि वहां तमिल और बिहारी मजदूरों में मारपीट हुई. जिसमें कई बिहारी मजदूरों की मौत हो गई. यह सिर्फ भ्रामक बात है."- राबड़ी देवी, पूर्व मुख्यमंत्री

राबड़ी ने बीजेपी को देश जलाने वाली पार्टी करार दिया: पूर्व मुख्यमंत्री और विधान परिषद में सत्ता पक्ष के नेता राबड़ी देवी ने बताया कि बीजेपी पूरे देश को जलाने की कोशिश में जुटी हुई है. उनलोगों ने कई हवाई अड्डों को बेच दिया. रेलवे स्टेशन बेच दिये, सिर्फ पूंजीपतियों की सरकार बनाकर रख दी है. यह सरकार सिर्फ पूंजीपतियों को आगे बढ़ाना चाहती है. बीजेपी के लोग ऐसे विचार के होते हैं जो किसी भी घटना को और झूठी अफवाह फैलाने का काम करते हैं.

जनता तय करेगी जीत और हार: पूर्व सीएम राबड़ी देवी से एक प्रश्न तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई है. इतनी बड़ी जीत मामले पर उन्होंने कहा कि यह तो जनता तय करती है. इस तरह से बीजेपी की बिहार में जीत होती या नहीं इस बात पर हमलोग क्या कह सकते हैं. हालांकि हम इतना जरूर कह सकते हैं कि बीजेपी पार्टी सिर्फ देश जलाने वाली पार्टी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.