पटना: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोजपुरी में किए गए ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कि गरीब लोग के राउर भाषण ना राशन चाहीं (गरीब लोगों को आपका भाषण नहीं राशन चाहिए ).
आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोजपुरी में किए गए ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए बुधवार को लिखा, 'आदरणीय प्रधानमंत्री जी, जून महीना में बिहार में मात्र 35..3 प्रतिशत वितरण भईल बा (हुआ). अब रऊआ ई बताईं ऐसे गरीब के दू जून के रोटी मीली? (अब आप ही बताईए कि ऐसे में गरीब को दो समय की रोटी कैसे मिलेगी). गरीब लोग के राउर भाषण ना राशन चाहीं.'
-
आदरणीय प्रधानमंत्री जी,
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) July 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जून महीना में बिहार में मात्र 35.3% वितरण भईल बा। अब रऊऽआ ई बताऽईं ऐऽसे ग़रीब के दू जून के रोटी मीऽली ?
ग़रीब लोग के राऽउर भाषण ना राशन चाऽहीं। https://t.co/Gop0Jmko1j
">आदरणीय प्रधानमंत्री जी,
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) July 1, 2020
जून महीना में बिहार में मात्र 35.3% वितरण भईल बा। अब रऊऽआ ई बताऽईं ऐऽसे ग़रीब के दू जून के रोटी मीऽली ?
ग़रीब लोग के राऽउर भाषण ना राशन चाऽहीं। https://t.co/Gop0Jmko1jआदरणीय प्रधानमंत्री जी,
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) July 1, 2020
जून महीना में बिहार में मात्र 35.3% वितरण भईल बा। अब रऊऽआ ई बताऽईं ऐऽसे ग़रीब के दू जून के रोटी मीऽली ?
ग़रीब लोग के राऽउर भाषण ना राशन चाऽहीं। https://t.co/Gop0Jmko1j
पीएम मोदी का ट्वीट
पीएम नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को पांच महीने और बढ़ाने का ऐलान किया था. इसके बाद पीएम मोदी ने भोजपुरी में ट्वीट कर लिखा- 'ई गरीबजन के सम्मान सुनिश्चित करे वाला बा. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के आगे बढ़ावला से देश भर के करोड़ों लोगन के फैदा होई.'
गरीब कल्याण अन्न योजना
बता दें कि बिहार में तीन- चार महीने बाद विधानसभा चुनाव होना है. मंगलवार को अपने संबोधन में पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का आगे बढ़ाते हुए छठ और दिवाली का जिक्र किया था. इसे बिहार विधानसभा चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है.