पटना: पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने बिहार सरकार पर गंभीर सवाल खड़ा किया है. राबड़ी देवी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सबूत सहित दिखाया कि कैसे सरकार मजदूरों को सूखा भात और नमक खिला रही है.
राबड़ी देवी ने कहा कि सरकार का सारा काम अगर विपक्ष को करना है तो 15 साल में नीतीश कुमार ने क्या किया? उन्होंने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर भी सवाल उठाया. आरजेडी नेता ने कहा कि नीतीश-मोदी की सरकार ने सिर्फ बिहार को लूटने का काम किया है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार सरकार कहती है कि:-
* विपक्ष ही कोरोना मरीजों की टेस्टिंग और इलाज करवाए.
* विपक्ष अस्पताल बनवाए, पीपीई किट, टेस्टिंग किट और वेंटिलेटर लेकर आए.
* विपक्ष बाहर फंसे छात्रों और प्रवासी मजदूरों को वापस लेकर आए?
* विपक्ष ही प्रवासियों के लिए बस और ट्रेन चलवाए क्योंकि सरकार संसाधनहीन है.
* विपक्ष ही किराया दे?
* विपक्ष ही प्रवासियों को वापस लाने पर क्वारंटीन केंद्रों में उनके भोजन आदि का प्रबंध करे, उन्हें मेवा खिलाए.
* विपक्ष ही बिहारवासियों को राशन दे.
* विपक्ष ही किसानों को मुआवजा दे.
* विपक्ष पलायन रोके लेकिन सरकार रिवर्स माइग्रेशन करे.
* विपक्ष ही हेल्पलाइन जारी कर लोगों की मदद करे.
* विपक्ष ही लॉकडाउन का पालन कर जनता को जागरूक, सतर्क और सावधान करे. लेकिन सत्ताधारी दल अपने कर्तव्य का निर्वहन ना कर बल्कि सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग कर अपने पार्टी जिला अध्यक्षों और विधायकों के साथ मिलकर चुनावी तैयारी पर कॉन्फ्रेंस करे.
राबड़ी देवी का सरकार का ऑफर
राबड़ी देवी ने पूछा है कि अगर नीतीश कुमार और सुशील मोदी को लगता है कि विपक्ष इतना जानदार, शानदार, योग्य, समर्थ और सक्षम है तो फिर ये दोनों सार्वजनिक रूप से हाथ खड़े कर कुछ दिन अवकाश प्राप्त कर लें. हम सरकार का सारा काम जिम्मेदारीपूर्ण करेंगे. बिहार सरकार को क्या विपक्ष का ऑफर मंजूर है?