नयी दिल्ली/पटना: वरिष्ठ बीजेपी नेता रविंद्र किशोर सिन्हा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. बीजेपी नेता ने अपने बयान में कहा कि कांग्रेस पूरे देश में अब सत्याग्रह करके किसानों का सहयोग जुटाने की बात कर रही है. पहले तो कांग्रेस ने कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आन्दोलन को योजनाबद्ध ढंग से फाइनेन्स किया और पूरी कोशिश की कि किसानों का आन्दोलन उनके कब्जे में आ जाये.
ये भी पढ़ें..उपेंद्र कुशवाहा की दूसरी बार होगी घर वापसी, जदयू में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
'कांग्रेस अब बिलकुल फेसबुकिया पार्टी बन चुकी है. अब ट्विटर और फेसबुक ही इनका आधार रह गया है. जनता से अब इनको कोई सरोकार नहीं रह गया है. अब ये प्रजातंत्र की बात करते हैं. आप जरा देख लीजिए कि इनकी पार्टी के अन्दर में प्रजातंत्र कितना है. प्रजातंत्र की हत्यारिन कौन थी? एक ही बार तो प्रजातंत्र की हत्या हुई है इस देश में. बार बार मिलिट्री शासन नहीं लगा है. एक बार ही प्रजातंत्र का गला घोंटने की असफल कोशिश की गई वह भी उन्हीं के महान नेताओं द्वारा'.- रविंद्र किशोर सिन्हा, वरिष्ठ बीजेपी नेता
ये भी पढ़ें..पटना: राज्य में सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा, राजधानी में 43 परीक्षा केंद्र बनाए गए
'सत्याग्रह तो बहुत अच्छी चीज है'
वरिष्ठ बीजेपी नेता रविंद्र किशोर सिन्हा ने कहा कि सारे तिकड़म के बाद भी जब किसान उनके कब्जे में नहीं आये, तो कांग्रेस अब सत्याग्रह का रास्ता अख्तियार करने वाली है. सत्याग्रह तो बहुत अच्छी चीज है. पीएम मोदी ने तो ‘‘अमृत महोत्सव’’ की शुरुआत की है. आजादी के पचहतरवें वर्षगांठ के शुरुआत के रूप में साबरमती आश्रम से डांडी मार्च का भी शुरुआत करवाया. कांग्रेस को समझ में ही नहीं आ रहा है कि वो करना क्या चाहती है ?