ETV Bharat / state

नल जल योजना में करोड़ों की गड़बड़ी पर BJP विधायक ने सदन में सरकार को घेरा, मंत्री ने दिया ये जवाब

बिहार विधानसभा में नल जल योजना में गड़बड़ी को लेकर बीजेपी विधायक पवन जायसवाल (BJP MLA Pawan Jaiswal) ने सवाल पूछे. जिसका जवाब मंत्री सम्राट चौधरी ने दिया. पढ़ें पूरी खबर..

पवन जायसवाल, बीजेपी विधायक
पवन जायसवाल, बीजेपी विधायक
author img

By

Published : Mar 9, 2022, 3:56 PM IST

पटनाः बिहार विधानसभा का बजट सत्र (Budget Session 2022) चल रहा है. सदन में प्रश्नकाल के दौरान बीजेपी विधायक पवन जायसवाल ने नल जल योजना घोटाला (Question Raised On Nal Jan Yojana In Bihar Assembly) को लेकर अपनी ही सरकार को घेरा, जिसका जवाब मंत्री सम्राट चौधरी ने दिया. नल जल योजना में गड़बड़ी को लेकर विपक्ष की ओर से भी लगातार सरकार पर आरोप लगते रहे हैं.

ये भी पढ़ें- विधानसभा में सरकार पर बरसे तेजस्वी, कहा- नौकरी देने का गलत आंकड़ा पेश कर रही सरकार

सदन में बीजेपी विधायक पवन जायसवाल ने नल जल योजना में गड़बड़ी पर सवाल करते हुए कहा कि 31 जनवरी 2022 तक नल जल योजना के अंतर्गत एक करोड़ 86 हजार परिवार के हाउस होल्ड सर्वे में 89 लाख 56 हजार परिवारों को कनेक्शन दिया गया. हर परिवार से 30 रुपये लेने का प्रावधान है. इसके अनुसार 26 करोड़ 86 लाख राशि प्राप्त होने की जगह मात्र 5 लाख 32 हजार परिवार से केवल एक करोड़ 65 लाख रुपये प्रतिमाह प्राप्त हो रहा है. या तो सरकार ने नल जल का कनेक्शन नहीं दिया है या फिर राशि की गड़बड़ी हो रही है. दोनों ही मामला ही गंभीर है.

पढ़ें- सदन में उठा मठ मंदिर की जमीन पर अतिक्रमण का मामला, BJP विधायक बोले- 'पूरे मामले में हो रही है चूक'

विधायक के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री सम्राट चौधरी ने भी माना कि राशि प्राप्त नहीं हो रही है और इस मामले को गंभीरता से देखेंगे. बीजेपी विधायक ने खुद अपनी सरकार की योजना में गड़बड़ी का आइना दिखाया है. वहीं, इस योजना में धांधली की शिकायत लगातार विपक्ष भी कर रहा है. विपक्ष का कहना है कि इस योजना पर सरकार ने अब तक करोड़ों रुपये खर्च किए. लेकिन योजना सही रूप से धरातल पर उतर नहीं सकी और इस योजना में करोड़ों का घोटाला किया गया है.

बता दें कि बिहार विधानसभा में बजट सत्र के दौरान विपक्ष सरकार पर चौतरफा हमला बोल रहा है. बेरोजगारी से लेकर शराबबंदी तक, लॉ एंड ऑडर से लेकर मनरेगा तक और तमाम विभागों में हो रही गड़बड़ी को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. खुद सरकार के मंत्री भी कई मुद्दों पर सरकार को घेरते हुए नजर आए. इतना ही नहीं विपक्ष ने तो सरकार पर आरोप लगाते हुए ये भी कहा कि सदन में मंत्री गलत आंकड़े पेश कर रहे हैं. सरकार की तरफ से सवालों के जवाब जो दिए जा रहे हैं, उससे विपक्ष संतुष्ट नहीं है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः बिहार विधानसभा का बजट सत्र (Budget Session 2022) चल रहा है. सदन में प्रश्नकाल के दौरान बीजेपी विधायक पवन जायसवाल ने नल जल योजना घोटाला (Question Raised On Nal Jan Yojana In Bihar Assembly) को लेकर अपनी ही सरकार को घेरा, जिसका जवाब मंत्री सम्राट चौधरी ने दिया. नल जल योजना में गड़बड़ी को लेकर विपक्ष की ओर से भी लगातार सरकार पर आरोप लगते रहे हैं.

ये भी पढ़ें- विधानसभा में सरकार पर बरसे तेजस्वी, कहा- नौकरी देने का गलत आंकड़ा पेश कर रही सरकार

सदन में बीजेपी विधायक पवन जायसवाल ने नल जल योजना में गड़बड़ी पर सवाल करते हुए कहा कि 31 जनवरी 2022 तक नल जल योजना के अंतर्गत एक करोड़ 86 हजार परिवार के हाउस होल्ड सर्वे में 89 लाख 56 हजार परिवारों को कनेक्शन दिया गया. हर परिवार से 30 रुपये लेने का प्रावधान है. इसके अनुसार 26 करोड़ 86 लाख राशि प्राप्त होने की जगह मात्र 5 लाख 32 हजार परिवार से केवल एक करोड़ 65 लाख रुपये प्रतिमाह प्राप्त हो रहा है. या तो सरकार ने नल जल का कनेक्शन नहीं दिया है या फिर राशि की गड़बड़ी हो रही है. दोनों ही मामला ही गंभीर है.

पढ़ें- सदन में उठा मठ मंदिर की जमीन पर अतिक्रमण का मामला, BJP विधायक बोले- 'पूरे मामले में हो रही है चूक'

विधायक के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री सम्राट चौधरी ने भी माना कि राशि प्राप्त नहीं हो रही है और इस मामले को गंभीरता से देखेंगे. बीजेपी विधायक ने खुद अपनी सरकार की योजना में गड़बड़ी का आइना दिखाया है. वहीं, इस योजना में धांधली की शिकायत लगातार विपक्ष भी कर रहा है. विपक्ष का कहना है कि इस योजना पर सरकार ने अब तक करोड़ों रुपये खर्च किए. लेकिन योजना सही रूप से धरातल पर उतर नहीं सकी और इस योजना में करोड़ों का घोटाला किया गया है.

बता दें कि बिहार विधानसभा में बजट सत्र के दौरान विपक्ष सरकार पर चौतरफा हमला बोल रहा है. बेरोजगारी से लेकर शराबबंदी तक, लॉ एंड ऑडर से लेकर मनरेगा तक और तमाम विभागों में हो रही गड़बड़ी को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. खुद सरकार के मंत्री भी कई मुद्दों पर सरकार को घेरते हुए नजर आए. इतना ही नहीं विपक्ष ने तो सरकार पर आरोप लगाते हुए ये भी कहा कि सदन में मंत्री गलत आंकड़े पेश कर रहे हैं. सरकार की तरफ से सवालों के जवाब जो दिए जा रहे हैं, उससे विपक्ष संतुष्ट नहीं है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.