ETV Bharat / state

बिहार में बढ़ते अपराध के बावजूद सरकार को घेरने में विपक्ष नाकाम, तेजस्वी की गैर-मौजूदगी पर भी सवाल

पटना के बाकरगंज में 14 करोड़ सोने की लूट हो जाती है और यह कोई एक घटना नहीं है. डकैती और लूट की घटना पटना में एक के बाद लगातार हो रही है. राजधानी से बाहर भी कई जिलों में अपराधी सरकार को चुनौती दे रहे हैं. छात्रों का आंदोलन भी हो रहा है लेकिन इन सबके बावजूद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) कहीं नजर नहीं आ रहे हैं. सोशल मीडिया से भी वे गायब हैं. जिस वजह से विपक्ष सरकार को घेरने में नाकाम दिख रहा है. अब तो सत्ता पक्ष ही पक्ष और विपक्ष की भूमिका में नजर आने लगा है.

बिहार में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि
बिहार में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि
author img

By

Published : Jan 27, 2022, 8:27 PM IST

पटना: पिछले कुछ महीनों में बिहार में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि (Crime increased in Bihar) हुई है. सरकार के नाक के नीचे राजधानी पटना में अपराधी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. पटना से बाहर भी लगातार डकैती और लूट की घटनाएं हो रही है लेकिन इसके बाद भी विपक्ष सरकार को घेरने में पूरी तरह से नाकाम दिख रहा है. सरकार की मुश्किल सत्ता में ही शामिल दल बयानों से उठाते रहे हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल कई बार पुलिस की भूमिका पर सवाल करते रहे हैं, जबकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) की ओर से पिछले कुछ समय से खामोशी है.

ये भी पढ़ें- 'सुशासन' में बंदूकों की गर्जना: 'जंगलराज' को छोड़िए नीतीश जी, इन आंकड़ों को देख लीजिए

बिहार में अपराध के बढ़ते मामलों पर आखिर विपक्ष क्यों नहीं सरकार को घेर पा रहा है, इस सवाल पर आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव का कहना है कि कानून के मुद्दे पर हम लोग लगातार सरकार को आईना दिखाने की कोशिश करते हैं लेकिन उसके बाद भी विपक्ष पर सवाल खड़ा किया जाता है. उन्होंने कहा कि ये सच है कि कानून-व्यवस्था को लेकर बिहार की नीतीश सरकार फेल हो गई है. हत्या, लूट, छिनतई और रंगदारी की घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है.

"कानून के मुद्दे पर हम लोग लगातार सरकार को आईना दिखाने की कोशिश करते हैं लेकिन उसके बाद भी विपक्ष पर सवाल खड़ा किया जाता है. ये सच है कि कानून-व्यवस्था को लेकर बिहार की नीतीश सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है"- शक्ति यादव, प्रवक्ता, आरजेडी

वैसे यह भी सच है कि विपक्ष के नेता कई बार सरकार को इसलिए भी कोसते हैं, क्योंकि सत्ता पक्ष की तरफ से ही कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया जाता है. शराबबंदी से लेकर कई मामलों में पुलिस के रवैये पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल भी सवाल खड़ा करते रहे हैं. इस बारे में बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा का भी कहना है की हाल में आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं और सरकार के लिए भी यह एक गंभीर चुनौती है.

"देखिये ये निश्चित रूप से यह हमारी सरकारी के लिए चिंता का विषय है. अपराध के ग्राफ में वृद्धि है लेकिन आप ये भी देखेंगे कि सरकार इस पर रोक लगाने के लिए भरसक प्रयास कर रही है. लगातार अधिकारियों के साथ मीटिंग कर मॉनिटरिंग की जाती है"- विनोद शर्मा, प्रवक्ता, बीजेपी

सत्ता पक्ष की तरफ से बार-बार यह आरोप लगाया जाता रहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जब भी बिहार में बड़ी घटनाएं होती है, बिहार से बाहर चले जाते हैं. इन दिनों बिहार में आपराधिक घटनाओं के साथ छात्रों का भी आंदोलन हो रहा है लेकिन तेजस्वी यादव कहीं नजर नहीं आ रहे हैं. यह जरूर है कि छात्रों के आंदोलन को लेकर महागठबंधन की तरफ से बिहार बंद का कॉल किया गया है लेकिन सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहने वाले तेजस्वी यादव पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर कहीं नजर आ रहे हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: पिछले कुछ महीनों में बिहार में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि (Crime increased in Bihar) हुई है. सरकार के नाक के नीचे राजधानी पटना में अपराधी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. पटना से बाहर भी लगातार डकैती और लूट की घटनाएं हो रही है लेकिन इसके बाद भी विपक्ष सरकार को घेरने में पूरी तरह से नाकाम दिख रहा है. सरकार की मुश्किल सत्ता में ही शामिल दल बयानों से उठाते रहे हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल कई बार पुलिस की भूमिका पर सवाल करते रहे हैं, जबकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) की ओर से पिछले कुछ समय से खामोशी है.

ये भी पढ़ें- 'सुशासन' में बंदूकों की गर्जना: 'जंगलराज' को छोड़िए नीतीश जी, इन आंकड़ों को देख लीजिए

बिहार में अपराध के बढ़ते मामलों पर आखिर विपक्ष क्यों नहीं सरकार को घेर पा रहा है, इस सवाल पर आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव का कहना है कि कानून के मुद्दे पर हम लोग लगातार सरकार को आईना दिखाने की कोशिश करते हैं लेकिन उसके बाद भी विपक्ष पर सवाल खड़ा किया जाता है. उन्होंने कहा कि ये सच है कि कानून-व्यवस्था को लेकर बिहार की नीतीश सरकार फेल हो गई है. हत्या, लूट, छिनतई और रंगदारी की घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है.

"कानून के मुद्दे पर हम लोग लगातार सरकार को आईना दिखाने की कोशिश करते हैं लेकिन उसके बाद भी विपक्ष पर सवाल खड़ा किया जाता है. ये सच है कि कानून-व्यवस्था को लेकर बिहार की नीतीश सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है"- शक्ति यादव, प्रवक्ता, आरजेडी

वैसे यह भी सच है कि विपक्ष के नेता कई बार सरकार को इसलिए भी कोसते हैं, क्योंकि सत्ता पक्ष की तरफ से ही कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया जाता है. शराबबंदी से लेकर कई मामलों में पुलिस के रवैये पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल भी सवाल खड़ा करते रहे हैं. इस बारे में बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा का भी कहना है की हाल में आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं और सरकार के लिए भी यह एक गंभीर चुनौती है.

"देखिये ये निश्चित रूप से यह हमारी सरकारी के लिए चिंता का विषय है. अपराध के ग्राफ में वृद्धि है लेकिन आप ये भी देखेंगे कि सरकार इस पर रोक लगाने के लिए भरसक प्रयास कर रही है. लगातार अधिकारियों के साथ मीटिंग कर मॉनिटरिंग की जाती है"- विनोद शर्मा, प्रवक्ता, बीजेपी

सत्ता पक्ष की तरफ से बार-बार यह आरोप लगाया जाता रहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जब भी बिहार में बड़ी घटनाएं होती है, बिहार से बाहर चले जाते हैं. इन दिनों बिहार में आपराधिक घटनाओं के साथ छात्रों का भी आंदोलन हो रहा है लेकिन तेजस्वी यादव कहीं नजर नहीं आ रहे हैं. यह जरूर है कि छात्रों के आंदोलन को लेकर महागठबंधन की तरफ से बिहार बंद का कॉल किया गया है लेकिन सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहने वाले तेजस्वी यादव पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर कहीं नजर आ रहे हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.