ETV Bharat / state

Bihar Budget Session: आज से सदन में प्रश्न काल की शुरुआत, ग्रामीण विकास विभाग के बजट पर सदन में होगी चर्चा

author img

By

Published : Mar 16, 2023, 9:08 AM IST

बिहार विधानसभा में बजट सत्र का आज दसवां दिन है. जहां आज प्रश्नकाल की शुरुआत होने वाली है. आज सदन में सरकार की तरफ से कई विभागों की तरफ से विपक्ष के प्रश्नों का जवाब दिया जाएगा. इसके लिए कृषि विभाग, राजस्व एवं सुधान विभाग की ओर से प्रश्नों का जवाब दिया जाएगा.पढ़ें पूरी खबर...

विधानसभा सत्र का आज दसवां दिन
विधानसभा सत्र का आज दसवां दिन

पटना: बिहार विधानसभा बजट सत्र (Bihar Legistrative Assemby Session) का आज दसवां दिन है. आज से प्रश्नकाल के समय में कृषि सहित कई विभागों के प्रश्नों का सरकार की तरफ से जवाब दिया जाएगा. वहीं मध्याह अवकाश के बाद ग्रामीण विकास विभाग सहित कई महत्वपूर्ण विभागों के बजट पर भी चर्चा होगी. इसपर भी विपक्ष के प्रश्नों का उत्तर दिया जाएगा. विधानसभा में आज भी कई मुद्दे पर विपक्ष की ओर से सरकार को घेरने की तैयारी की गई है.

ये भी पढे़ं- Bihar Budget Session: वाम दलों के विधायकों का प्रदर्शन, कहा- 'सदन में BJP विधायक कर रहे हैं गुंडागर्दी'

कई विभागों के प्रश्नों का उत्तर की तैयारी: विधान सभा में प्रश्नकाल के दौरान कृषि विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग और सहकारिता विभाग के प्रश्नों को सदन में लाकर विचार किया जाएगा. उसके बाद संबंधित विभाग के मंत्री या प्रभारी मंत्री उसपर अपना जवाब देंगे. प्रश्नकाल के बाद शून्य काल में तत्कालिक विषयों को आज भी उठाया जाएगा.

सरकार के मंत्री देंगे जवाब: ध्यानाकर्षण में सरकार की तरफ से सदस्यों के प्रश्नों का विस्तृत जवाब दिया जाएगा. वहीं दूसरे हाफ के बाद विभागीय बजट पर चर्चा की जाएगी. आज सदन में ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के बजट पर चर्चा होने के बाद विभागीय मंत्री सरकार की तरफ से जवाब देंगे.

बीजेपी ने किया हंगामा: बुधवार को बीजेपी विधायक लखेंद्र कुमार रोशन को निलंबित करने के बाद बीजेपी की तरफ से जमकर हंगामा हुआ. विधानसभा पोर्टिको में समानांतर सदन बीजेपी के सदस्यों की तरफ से चलाया गया. आरजेडी सदस्यों की ओर से लालू परिवार को बेल मिलने पर लड्डू बांटी गई. उसी लड्डू को लेकर आरजेडी नेता बीजेपी के हंगामा स्थल की ओर लेकर पहुंचने पर विवाद हो गया. जबकि बीच बचाव कर लिया गया.

नेताओं के पहल पर निलंबन वापस: विधानसभा अध्यक्ष और संसदीय कार्य मंत्री की पहल पर बीजेपी सदस्यों को मना कर सदन के अंदर लाया गया. बीजेपी विधायक के निलंबन को भी वापस किया गया. बीजेपी विधायक लखेंद्र कुमार रोशन और माले के विधायक सत्येंद्र राम ने घटना के लिए खेद व्यक्त किया. कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. बीजेपी सदस्यों ने कानून व्यवस्था, रोजगार जैसे कई मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी है.

पटना: बिहार विधानसभा बजट सत्र (Bihar Legistrative Assemby Session) का आज दसवां दिन है. आज से प्रश्नकाल के समय में कृषि सहित कई विभागों के प्रश्नों का सरकार की तरफ से जवाब दिया जाएगा. वहीं मध्याह अवकाश के बाद ग्रामीण विकास विभाग सहित कई महत्वपूर्ण विभागों के बजट पर भी चर्चा होगी. इसपर भी विपक्ष के प्रश्नों का उत्तर दिया जाएगा. विधानसभा में आज भी कई मुद्दे पर विपक्ष की ओर से सरकार को घेरने की तैयारी की गई है.

ये भी पढे़ं- Bihar Budget Session: वाम दलों के विधायकों का प्रदर्शन, कहा- 'सदन में BJP विधायक कर रहे हैं गुंडागर्दी'

कई विभागों के प्रश्नों का उत्तर की तैयारी: विधान सभा में प्रश्नकाल के दौरान कृषि विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग और सहकारिता विभाग के प्रश्नों को सदन में लाकर विचार किया जाएगा. उसके बाद संबंधित विभाग के मंत्री या प्रभारी मंत्री उसपर अपना जवाब देंगे. प्रश्नकाल के बाद शून्य काल में तत्कालिक विषयों को आज भी उठाया जाएगा.

सरकार के मंत्री देंगे जवाब: ध्यानाकर्षण में सरकार की तरफ से सदस्यों के प्रश्नों का विस्तृत जवाब दिया जाएगा. वहीं दूसरे हाफ के बाद विभागीय बजट पर चर्चा की जाएगी. आज सदन में ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के बजट पर चर्चा होने के बाद विभागीय मंत्री सरकार की तरफ से जवाब देंगे.

बीजेपी ने किया हंगामा: बुधवार को बीजेपी विधायक लखेंद्र कुमार रोशन को निलंबित करने के बाद बीजेपी की तरफ से जमकर हंगामा हुआ. विधानसभा पोर्टिको में समानांतर सदन बीजेपी के सदस्यों की तरफ से चलाया गया. आरजेडी सदस्यों की ओर से लालू परिवार को बेल मिलने पर लड्डू बांटी गई. उसी लड्डू को लेकर आरजेडी नेता बीजेपी के हंगामा स्थल की ओर लेकर पहुंचने पर विवाद हो गया. जबकि बीच बचाव कर लिया गया.

नेताओं के पहल पर निलंबन वापस: विधानसभा अध्यक्ष और संसदीय कार्य मंत्री की पहल पर बीजेपी सदस्यों को मना कर सदन के अंदर लाया गया. बीजेपी विधायक के निलंबन को भी वापस किया गया. बीजेपी विधायक लखेंद्र कुमार रोशन और माले के विधायक सत्येंद्र राम ने घटना के लिए खेद व्यक्त किया. कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. बीजेपी सदस्यों ने कानून व्यवस्था, रोजगार जैसे कई मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.