ETV Bharat / state

पूर्वांचल वोट बटोरने के लिए दिल्ली में दमखम दिखाएंगे बिहार के सियासी दल - delhi vidhansabha election 2020

बिहार में विपक्षी दलों का नेतृत्व कर रहे राजद ने भी दिल्ली में अपने वजूद को तलाशने का मन बनाया है. राजद ने 12 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का निर्णय लिया है. लेकिन साथ ही पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनावी मैदान में उतरने को लेकर भी आश्वस्त है.

purvanchal voter impact on delhi assembly election
पूर्वांचल वोट बटोरने के लिए दिल्ली में दमखम दिखाएंगे बिहार के सियासी दल
author img

By

Published : Jan 12, 2020, 8:39 AM IST

पटना: दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से ही बिहार के विभिन्न स्थानीय दलों ने राष्ट्रीय राजधानी के चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर ली है. सभी की निगाहें दिल्ली में बसे पूर्वांचल के लोगों का वोट बटोरने पर है. बिहार में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल जनता दल (यूनाइटेड) ने जहां दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. वहीं, मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने भी चुनाव मैदान में उतरने का मन बना लिया है.

हालांकि राजद झारखंड की तर्ज पर कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव मैदान में उतरने की उम्मीद कर रही है. इधर, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) ने भी दिल्ली के चुनावी मैदान में दमखम दिखाने की रणनीति बनाई है.

jitan ram manjhi
जीतन राम मांझी

जेडीयू : 30 से 35 सीटों पर लड़ने की तैयारी
जदयू के महासचिव के सी त्यागी के मुताबिक दिल्ली में उनके दल की तैयारी करीब 30 से 35 सीटों पर लड़ने की है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जदयू के समर्थक पहले से हैं और इस चुनाव की तैयारी पिछले कई महीनों से चल रही है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि दिल्ली में किसी से भी गठबंधन नहीं होगा. उन्होंने बताया कि इस चुनाव का दायित्व बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा को सौंपा गया है.

जेडीयू की पूर्वांचल वोटों पर नजर
दिल्ली में बड़ी संख्या में पूर्वांचल के लोग रहते हैं. इसी के भरोसे जदयू यहां से कुछ सीट हासिल करने की उम्मीद में है. पिछले दिनों बदरपुर में पार्टी अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक सभा कर चुनाव का माहौल बनाने की कोशिश कर चुके हैं. संजय झा कहते हैं कि बिहार में नीतीश कुमार के काम की दिल्ली में भी सराहना होती है. इसका भी असर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि अभी सीटों की संख्या पर फैसला नहीं हुआ है.

manoj jha
राजद प्रवक्ता मनोज झा

आरजेडी: 12 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी पार्टी
बिहार में विपक्षी दलों का नेतृत्व कर रहे राजद ने भी दिल्ली में अपने वजूद को तलाशने का मन बनाया है. राजद ने 12 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का निर्णय लिया है. लेकिन साथ ही पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनावी मैदान में उतरने को लेकर भी आश्वस्त है. राजद प्रवक्ता और सांसद मनोज झा ने कहा, 'पार्टी नेतृत्व की तरफ से इस बात की हरी झंडी मिल गई है कि दिल्ली का विधानसभा चुनाव लड़ा जाए. पार्टी करीब एक दर्जन सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला ले चुकी है.'

ये भी पढ़ें: 'दिल्ली में जेडीयू के चुनाव लड़ने से बीजेपी पर असर नहीं'

हम: योग्य प्रत्याशी की तलाश में मांझी
मांझी की हम पार्टी को भले ही पहले बिहार और इसके बाद झारखंड में बड़ी पराजय का सामना करना पड़ा हो. लेकिन मांझी के हौसले पस्त नहीं हुए हैं. अब मांझी दिल्ली विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाने की तैयारी कर रहे हैं. हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान कहते हैं कि पार्टी ने दिल्ली चुनावी मैदान में उतरने का मन बना लिया है. लेकिन वह इसके लिए योग्य प्रत्याशी की तलाश में हैं. उन्होंने कहा कि अगर योग्य प्रत्याशी मिलेगा तो पार्टी जरूर चुनाव लड़ेगी.

पटना: दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से ही बिहार के विभिन्न स्थानीय दलों ने राष्ट्रीय राजधानी के चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर ली है. सभी की निगाहें दिल्ली में बसे पूर्वांचल के लोगों का वोट बटोरने पर है. बिहार में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल जनता दल (यूनाइटेड) ने जहां दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. वहीं, मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने भी चुनाव मैदान में उतरने का मन बना लिया है.

हालांकि राजद झारखंड की तर्ज पर कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव मैदान में उतरने की उम्मीद कर रही है. इधर, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) ने भी दिल्ली के चुनावी मैदान में दमखम दिखाने की रणनीति बनाई है.

jitan ram manjhi
जीतन राम मांझी

जेडीयू : 30 से 35 सीटों पर लड़ने की तैयारी
जदयू के महासचिव के सी त्यागी के मुताबिक दिल्ली में उनके दल की तैयारी करीब 30 से 35 सीटों पर लड़ने की है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जदयू के समर्थक पहले से हैं और इस चुनाव की तैयारी पिछले कई महीनों से चल रही है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि दिल्ली में किसी से भी गठबंधन नहीं होगा. उन्होंने बताया कि इस चुनाव का दायित्व बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा को सौंपा गया है.

जेडीयू की पूर्वांचल वोटों पर नजर
दिल्ली में बड़ी संख्या में पूर्वांचल के लोग रहते हैं. इसी के भरोसे जदयू यहां से कुछ सीट हासिल करने की उम्मीद में है. पिछले दिनों बदरपुर में पार्टी अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक सभा कर चुनाव का माहौल बनाने की कोशिश कर चुके हैं. संजय झा कहते हैं कि बिहार में नीतीश कुमार के काम की दिल्ली में भी सराहना होती है. इसका भी असर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि अभी सीटों की संख्या पर फैसला नहीं हुआ है.

manoj jha
राजद प्रवक्ता मनोज झा

आरजेडी: 12 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी पार्टी
बिहार में विपक्षी दलों का नेतृत्व कर रहे राजद ने भी दिल्ली में अपने वजूद को तलाशने का मन बनाया है. राजद ने 12 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का निर्णय लिया है. लेकिन साथ ही पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनावी मैदान में उतरने को लेकर भी आश्वस्त है. राजद प्रवक्ता और सांसद मनोज झा ने कहा, 'पार्टी नेतृत्व की तरफ से इस बात की हरी झंडी मिल गई है कि दिल्ली का विधानसभा चुनाव लड़ा जाए. पार्टी करीब एक दर्जन सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला ले चुकी है.'

ये भी पढ़ें: 'दिल्ली में जेडीयू के चुनाव लड़ने से बीजेपी पर असर नहीं'

हम: योग्य प्रत्याशी की तलाश में मांझी
मांझी की हम पार्टी को भले ही पहले बिहार और इसके बाद झारखंड में बड़ी पराजय का सामना करना पड़ा हो. लेकिन मांझी के हौसले पस्त नहीं हुए हैं. अब मांझी दिल्ली विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाने की तैयारी कर रहे हैं. हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान कहते हैं कि पार्टी ने दिल्ली चुनावी मैदान में उतरने का मन बना लिया है. लेकिन वह इसके लिए योग्य प्रत्याशी की तलाश में हैं. उन्होंने कहा कि अगर योग्य प्रत्याशी मिलेगा तो पार्टी जरूर चुनाव लड़ेगी.

Intro:Body:

patna


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.