पटनाः 17 दिनों तक चलने वाला अंतरराष्ट्रीय पुनपुन पितृपक्ष मेला (Punpun Pitru Paksha Mela) का उद्घाटन गुरुवार को हुआ. पुनपुन तट पर पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए प्रत्येक साल जिला प्रशासन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय पितृपक्ष मेले का आयोजन किया जाता है. इस बार भी पूरे तामझाम के साथ पिंडानियों को किसी भी तरह की कोई भी असुविधा न हो इस बात का ख्याल रखते हुए जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
यह भी पढ़ेंः Pitru Paksha 2023 : गयाजी में दूसरे दिन से फल्गु तट पर खीर से श्राद्ध की शुरुआत, 17 दिनों तक चलेगा पितृ पक्ष
पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्तिः मेले में तकरीबन 45 जगहों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. पुनपुन घाट पर सभी जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि हर चौक-चौराहे से लेकर सभी जगह पर पुलिस पदाधिकारी की कड़ी तैनाती की गई है. मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी से निवेदन है कि पिंडदानियों को किसी भी तरह की कोई भी असुविधा न होने दें.
"अंतरराष्ट्रीय पुनपुन पितृपक्ष मेला का उद्घाटन किया गया है. जो पिंडदानी आएंगे उन्हें किसी प्रकार की सुविधा नहीं हो, इसको देखते हुए पूरा इंतजाम किया गया है. सुरक्षा की भी व्यवस्था की गई है. 45 मजिस्ट्रेट और 250 पुलिस बल की तैनाती की गई है. मेडिकल टीम और हेल्प डेस्क की व्यवस्था है." -डॉ चंद्रशेखर सिंह, डीएम पटना
सुबह में जुटती है ज्यादा भीड़ः एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि आम तौर पर देखा जाता है कि सुबह में पिंड दानियों की ज्यादा तादात में भीड़ आती है, क्योंकि उन पिंडारियों को पुनपुन पिंडदान कर गया जाना रहता है. ऐसे में सुबह में ही पुलिस एक्टिव मोड में रह चाहिए. 17 दिनों तक चलने वाले पित्रपक्ष मेले में पुलिस पदाधिकारियों की सक्रियता दिखनी चाहिए. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी प्रीति कुमारी ने 10 कोषांग के नोडल पदाधिकारी को बखूबी से कार्य करने का निर्देश दिया.
14 अक्टूबर तक मेले का आयोजनः पुनपुन में अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेला की शुरुआत विधिवत ढंग से 28 सितंबर से शुरू हो गई है. 28 सितंबर से 14 अक्टूबर तक मेला का आयोजन किया जाएगा. मेले में बिजली ,पानी, सुरक्षा समेत तमाम बिंदुओं पर सभी पुलिस पदाधिकारी मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है. डीएम ने निर्देश दिया है किसी भी तरह की कोई भी कोताही नहीं बर्ती जाएगी. तीन जगह 'मे आई हेल्प यू' बनाया गया है.