पटना: पंजाब के कपूरथला (Lynching In Kapurthala) में निशान साहिब की बेअदबी के शक में मारे गए युवक की पहचान पटना निवासी के रूप में की जा रही है. यह दावा पटना की रहने वाली एक महिला ने की है. महिला घटना में मारे गए युवक को अपना भाई अंकित बता रही हैं. इस महिला के माध्यम से युवक की पहचान संबंधी दस्तावेज पंजाब भेजे जाने की बात भी सामने आ रही है.
ये भी पढ़ें: कपूरथला में निशान साहिब की बेअदबी नहीं चोरी का मामला : पुलिस
कपूरथला में पिछले दिनों निशान साहिब की बेअदबी के शक में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या (Punjab Gurdwara Sacrilege Case) कर दी गई थी. मारे गए युवक की पहचान अब तक नहीं की जा सकी है. इसी बीच पटना की एक महिला ने कपूरथला पुलिस को फोन कर बताया है कि मारा गया युवक उसका भाई अंकित था. बाद में उस महिला ने पंजाब पुलिस को अपने भाई से जुड़े कुछ दस्तावेज भी भेजे हैं. इसमें आधार कार्ड और एनरोलमेंट की स्लिप आदि दस्तावेज पंजाब भेजने की बातें सामने आ रही है.
इसे भी पढ़ें: केंद्र ने पंजाब सरकार को किया अलर्ट, धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ाने को कहा
इस मामले को लेकर पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने कहा कि ऐसी जानकारी उन्हें भी मिली है. लेकिन इस संबंध में पंजाब पुलिस ने अभी तक पटना पुलिस से संपर्क नहीं किया है. स्थानीय स्तर पर भी किसी ने कोई जानकारी नहीं दी है. एसएसपी उपेंद्र शर्मा कहते हैं कि अगर इस मामले को लेकर पंजाब पुलिस पटना पुलिस से संपर्क करती है, तो पंजाब पुलिस की हरसंभव मदद की जाएगी. सूत्रों की माने तो महिला के किसी परिजन के पंजाब जाने की जानकारी भी सामने आ रही है.
इसे भी पढ़ें: स्वर्ण मंदिर में बेअदबी: SIT गठित, बीजेपी ने की सीबीआई जांच की मांग
हालांकि, अंकित पंजाब कैसे और क्यों पहुंचा, इस संबंध में महिला पुलिस को कुछ भी नहीं बता पा रही है. सूत्रों की माने तो कपूरथला पुलिस महिला द्वारा भेजे गए दस्तावेज और फोटो का मिलान कर रही है. वहीं, अब जल्द ही इस घटना में मारे गए युवक को अपना भाई बताने वाली महिला को पंजाब पुलिस की टीम पंजाब बुलाकर शव की शिनाख्त और पहचान की प्रक्रिया कराएगी. जिसके बाद मारे गए युवक का खुलासा हो सकेगा.
बता दें कि बीते रविवार को कपूरथला के निजामपुर में कथित बेअदबी का मामला सामने आया था. रिपोर्ट के मुताबिक, गुरु साहिब में गुरु महाराज का प्रकाश नहीं हुआ था. उसी समय एक युवक आया. उसे देखकर वहां मौजूद लोगों ने तुरंत शोर मचाया. इसके बाद युवक भागने की कोशिश की, लेकिन उसे किसी तरह पकड़ लिया गया. उसके बाद उसकी पिटाई कर दी गई. जहां आरोपी की पिटाई के बाद मौत हो गई. हालांकि पुलिस का कहना है कि यह मामला चोरी का है, बेअदबी का नहीं.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP