ETV Bharat / state

Puja Special Train : यात्रियों के लिए खुशखबरी, मुजफ्फरपुर और दानापुर से आनंद विहार के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन..जानें रूट और शेड्यूल - ईटीवी भारत न्यूज

अगले महीने दीपावली और छठ पूजा है, लेकिन अभी से लोगों को ट्रेनों में टिकट लेने के लिए मारामारी करनी पड़ रही है. ट्रेनों में भीड़ को ध्यान में रखते हुए मुजफ्फरपुर और दानापुर से आनंद विहार के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. इससे बिहारवासी आसानी से बाहर प्रदेश से घर पहुंच सके. पढ़ें पूरी खबर..

पूजा स्पेशल ट्रेन
पूजा स्पेशल ट्रेन
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 20, 2023, 8:21 PM IST

पटना : 12 नवंबर को दीपावली और 17 नवंबर से छठ महापर्व का अनुष्ठान शुरू हो रहा है. दीपावली और छठ महापर्व में बिहार वासी घर लौटने लगते है. ट्रेनों में भीड़ इतनी बढ़ जाती है कि रेल यात्रियों को जगह नहीं मिलती है. इस कारण से कई रेल यात्री खड़े होकर सफर करते हैं. अभी से ही स्थिति ऐसी बन गई है कि छठ पूजा तक कई ट्रेनों के सीट फुल हो गए हैं. ऐसे में यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने मुजफ्फरपुर और दानापुर से आनंद विहार के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ें : Puja Special Train: बिहार आना होगा आसान, दिल्ली-मुंबई से चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन.. देखें शेड्यूल

11 नवंबर से मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए ट्रेन : गाड़ी सं. 05283 ,05284 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार- मुजफ्फरपुर एसी एक्सप्रेस स्पेशल (सप्ताह में दो दिन) गाड़ी संख्या 05283 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार एसी एक्सप्रेस स्पेशल 11 से 18 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को मुजफ्फरपुर से 18.00 बजे खुलकर 19.15 बजे हाजीपुर, 19.30 बजे सोनपुर, 20.05 बजे पाटलिपुत्र, 20.30 बजे दानापुर, 21.05 बजे आरा, 21.50 बजे बक्सर एवं 23.45 बजे डीडीयू रुकते हुए अगले दिन 11.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

12 नवंबर से 19 तक आनंद विहार से खुलेगी ट्रेन : आनंद विहार से वापसी में गाड़ी संख्या 05284 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर एसी एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 12 नवंबर से 19 नवंबर तक न तक प्रत्येक गुरुवार और रविवार को 13.25 बजे आनंद विहार से खुलकर अगले दिन 00.35 बजे डीडीयू, 01.52 बजे बक्सर, 02.44 बजे आरा, 03.15 बजे दानापुर, 03.35 बजे पाटलिपुत्र, 04.30 बजे सोनपुर एवं 04.45 बजे हाजीपुर रुकते हुए 07.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. इस स्पेशल में 1एसी का 01, 2 एसी के 04, 3एसी के 10 एवं 3ई के 04 कोच होंगे.

22 नवंबर से 9 दिसंबर तक मुजफ्फरपुर से खुलेगी ट्रेन : इधर गाड़ी सं. 05273 ,05274 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार- मुजफ्फरपुर एसी एक्सप्रेस स्पेशल (सप्ताह में दो दिन) चलाई जाएगी. गाड़ी संख्या 05273 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार एसी एक्सप्रेस स्पेशल 22 नवंबर से 9 दिसंबर तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को मुजफ्फरपुर से 18.00 बजे खुलकर 19.15 बजे हाजीपुर, 19.30 बजे सोनपुर, 20.05 बजे पाटलिपुत्र, 20.30 बजे दानापुर, 21.05 बजे आरा, 21.50 बजे बक्सर एवं 23.45 बजे डीडीयू रुकते हुए अगले दिन 11.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

23 नवबंर से 10 दिसंबर तक आनंद विहार से खुलेगी ट्रेन : वापसी में गाड़ी संख्या 05274 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर एसी एक्सप्रेस स्पेशल 23 नवंबर से 10 दिसंबर तक प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को 13.25 बजे आनंद विहार से खुलकर अगले दिन 00.35 बजे डीडीयू, 01.52 बजे बक्सर, 02.44 बजे आरा, 03.15 बजे दानापुर, 03.35 बजे पाटलिपुत्र, 04.30 बजे सोनपुर एवं 04.45 बजे हाजीपुर रुकते हुए 07.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. इस स्पेशल में 1एसी का 01, 2 एसी के 04, 3एसी के 10 एवं 3ई के 04 कोच होंगे.

26 नवंबर से दानापुर से खुलेगी सुपरफास्ट : गाड़ी सं. 03257, 03258 दानापुर-आनंद विहार-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक) गाड़ी संख्या 03257 दानापुर-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 26 नवंबर से 10 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को दानापुर से 07.30 बजे खुलकर 08.10 बजे आरा, 09.05 बजे बक्सर एवं 10.30 बजे डीडीयू रूकते हुए अगले दिन 00.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

वापसी में 27 नवंबर में आनंद विहार से है सुपरफास्ट : वापसी में गाड़ी संख्या 03258 आनंद विहार-दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 27 नवंबर से 11 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को 05.00 बजे आनंद विहार से खुलकर उसी दिन 17.10 बजे डीडीयू, 18.30 बजे बक्सर, 19.30 बजे आरा रुकते हुए 20.45 बजे दानापुर पहुंचेगी । इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 20 कोच होंगे . इस स्पेशल में 2एसी का 01, 3एसी के 03 एवं स्लीपर के 11 एवं जनरल के 03 कोच होंगे.

पटना : 12 नवंबर को दीपावली और 17 नवंबर से छठ महापर्व का अनुष्ठान शुरू हो रहा है. दीपावली और छठ महापर्व में बिहार वासी घर लौटने लगते है. ट्रेनों में भीड़ इतनी बढ़ जाती है कि रेल यात्रियों को जगह नहीं मिलती है. इस कारण से कई रेल यात्री खड़े होकर सफर करते हैं. अभी से ही स्थिति ऐसी बन गई है कि छठ पूजा तक कई ट्रेनों के सीट फुल हो गए हैं. ऐसे में यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने मुजफ्फरपुर और दानापुर से आनंद विहार के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ें : Puja Special Train: बिहार आना होगा आसान, दिल्ली-मुंबई से चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन.. देखें शेड्यूल

11 नवंबर से मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए ट्रेन : गाड़ी सं. 05283 ,05284 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार- मुजफ्फरपुर एसी एक्सप्रेस स्पेशल (सप्ताह में दो दिन) गाड़ी संख्या 05283 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार एसी एक्सप्रेस स्पेशल 11 से 18 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को मुजफ्फरपुर से 18.00 बजे खुलकर 19.15 बजे हाजीपुर, 19.30 बजे सोनपुर, 20.05 बजे पाटलिपुत्र, 20.30 बजे दानापुर, 21.05 बजे आरा, 21.50 बजे बक्सर एवं 23.45 बजे डीडीयू रुकते हुए अगले दिन 11.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

12 नवंबर से 19 तक आनंद विहार से खुलेगी ट्रेन : आनंद विहार से वापसी में गाड़ी संख्या 05284 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर एसी एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 12 नवंबर से 19 नवंबर तक न तक प्रत्येक गुरुवार और रविवार को 13.25 बजे आनंद विहार से खुलकर अगले दिन 00.35 बजे डीडीयू, 01.52 बजे बक्सर, 02.44 बजे आरा, 03.15 बजे दानापुर, 03.35 बजे पाटलिपुत्र, 04.30 बजे सोनपुर एवं 04.45 बजे हाजीपुर रुकते हुए 07.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. इस स्पेशल में 1एसी का 01, 2 एसी के 04, 3एसी के 10 एवं 3ई के 04 कोच होंगे.

22 नवंबर से 9 दिसंबर तक मुजफ्फरपुर से खुलेगी ट्रेन : इधर गाड़ी सं. 05273 ,05274 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार- मुजफ्फरपुर एसी एक्सप्रेस स्पेशल (सप्ताह में दो दिन) चलाई जाएगी. गाड़ी संख्या 05273 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार एसी एक्सप्रेस स्पेशल 22 नवंबर से 9 दिसंबर तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को मुजफ्फरपुर से 18.00 बजे खुलकर 19.15 बजे हाजीपुर, 19.30 बजे सोनपुर, 20.05 बजे पाटलिपुत्र, 20.30 बजे दानापुर, 21.05 बजे आरा, 21.50 बजे बक्सर एवं 23.45 बजे डीडीयू रुकते हुए अगले दिन 11.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

23 नवबंर से 10 दिसंबर तक आनंद विहार से खुलेगी ट्रेन : वापसी में गाड़ी संख्या 05274 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर एसी एक्सप्रेस स्पेशल 23 नवंबर से 10 दिसंबर तक प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को 13.25 बजे आनंद विहार से खुलकर अगले दिन 00.35 बजे डीडीयू, 01.52 बजे बक्सर, 02.44 बजे आरा, 03.15 बजे दानापुर, 03.35 बजे पाटलिपुत्र, 04.30 बजे सोनपुर एवं 04.45 बजे हाजीपुर रुकते हुए 07.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. इस स्पेशल में 1एसी का 01, 2 एसी के 04, 3एसी के 10 एवं 3ई के 04 कोच होंगे.

26 नवंबर से दानापुर से खुलेगी सुपरफास्ट : गाड़ी सं. 03257, 03258 दानापुर-आनंद विहार-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक) गाड़ी संख्या 03257 दानापुर-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 26 नवंबर से 10 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को दानापुर से 07.30 बजे खुलकर 08.10 बजे आरा, 09.05 बजे बक्सर एवं 10.30 बजे डीडीयू रूकते हुए अगले दिन 00.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

वापसी में 27 नवंबर में आनंद विहार से है सुपरफास्ट : वापसी में गाड़ी संख्या 03258 आनंद विहार-दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 27 नवंबर से 11 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को 05.00 बजे आनंद विहार से खुलकर उसी दिन 17.10 बजे डीडीयू, 18.30 बजे बक्सर, 19.30 बजे आरा रुकते हुए 20.45 बजे दानापुर पहुंचेगी । इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 20 कोच होंगे . इस स्पेशल में 2एसी का 01, 3एसी के 03 एवं स्लीपर के 11 एवं जनरल के 03 कोच होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.