पटना: बिहार सरकार ने 50 वर्ष से अधिक कर्मचारियों और अधिकारियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि जिन कर्मचारियों की सत्यनिष्ठा कार्य क्षमता अच्छी नहीं हैं, ऐसे अधिकारियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी या उन्हें कंपलसरी रिटायर्ड किया जाएगा.
कर्मचारियों के लिए बनाई गई कमेटी
क्लास वन रैंक के अफसरों के लिए सचिव के नेतृत्व में और उसके नीचे के कर्मचारियों के लिए कमेटी बनाई है. उन्होंने कहा कि लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग सचिव के नेतृत्व में बनाई गई टीम में कुल 14 क्लास वन रेन के अधिकारियों की शिकायत मिली है. इन अधिकारियों की जांच कराई जा रही है. यदि अधिकारी दोषी पाए जाएंगे तो, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: नालंदा: 28 डिसमिल जमीन के लिए हुई थी 4 लोगों की हत्या, पांच लोगों की गिरफ्तारी
32 अधिकारियों पर की गई कार्रवाई
यह नियम क्लास वन के नीचे के कर्मचारियों के लिए भी लागू होगा. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग में कुल 32 अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है. 30 कर्मचारियों पर विभागीय कार्रवाई जारी है. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव की मानें तो आगामी 8 से 10 दिनों में एई और जेई रैंक के अधिकारियों के लिए कमेटी गठित की जाएगी.