ETV Bharat / state

केन्द्रीय विश्वविद्यालय पर उपराष्ट्रपति ने दिया आश्वासन, छात्रों में खुशी

छात्रों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज पीयू के लिए गौरवशाली दिन है. उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने पर प्रसन्नता जाहिर की है.

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के बयान पर प्रसन्नता जाहिर करते छात्र
author img

By

Published : Aug 4, 2019, 5:21 PM IST

पटना: पटना विश्वविद्यालय को केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने की मांग फिर से उठी है. PU पुस्तकालय के शताब्दी समारोह में भाग लेने पहुंचे उपराष्ट्रपति ने इस पर हर संभव मदद करने की बात कही है. इस पर राजनेताओं और पीयू के स्टूडेंट्स के बीच आस जगी है.

कुम्हरार से बीजेपी के विधायक ने पीयू के गौरवशाली इतिहास का बखान करते हुए कहा कि दुनिया में इसकी ख्याति थी. लेकिन आज इसका हाल बुरा है. विधायक ने कहा कि पीयू को केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा मिलना ही चाहिए. मंच से उपराष्ट्रपति के भाषण में आश्वासन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि फैसले का स्वागत है.

उपराष्ट्रपति के आस्वासन पर छात्रों में प्रसन्नता

छात्रों में जागा विश्वास
वहीं, समारोह में भाग लेने पहुंचे छात्रों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज पीयू के लिए गौरवशाली भरा दिन है. महामहिम उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने का मंच से आश्वासन दिया. सीएम नीतीश, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, राज्यपाल फागू चौहान ने केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए जोरदार तरीके से मांग रखी. इस पर छात्रों ने प्रसन्नता जाहिर की. उपराष्ट्रपति ने केन्द्र से इस संबंध में बात करने की बात से छात्रों में उत्साह है.

patna
पीयू के स्टूडेंट

पीएम भी दे चुके हैं आश्वासन
वहीं, अन्य छात्रों ने आश्वासन पर कहा कि पिछली बार भी पीएम की तरफ से इसी मंच पर आश्वासन मिला था. सीएम साहब ने हाथ जोड़कर केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने की मांग की थी. लेकिन क्या हुआ? फिर देखेंगे, कब अमल में आता है. भाषण में निरीक्षण की बात कही गई. बिहार में क्वालिटी एजुकेशन की क्या स्थिति है किसी से छुपी नहीं है. बिहार में कोई इंडस्ट्री भी नहीं है. ऐसे में बिहार को एजुकेशन इंडस्ट्री के रूप में विकसित करने की आवश्यकता है.

patna university student
अपनी बात रखते छात्र

उपराष्ट्रपति ने दिया आश्वासन
गौरतलब है कि कुछ छात्रों ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी की मांग की. इस दौरान हाथों में तख्ती लेकर अपनी मांग रखी. जिसे सुरक्षाकर्मियों ने छीना. इस पर उपराष्ट्रपति ने केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने का मंच से आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि जो कुछ होगा बिहार के लिए करेंगे.

mla arun kumar sinha
विधायक अरूण सिन्हा

सीएम ने उपराष्ट्रपति का किया स्वागत
गौरतलब है कि इस मौके पर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का स्वागत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा, कुलपति प्रोफेसर रास बिहारी सिंह और केंद्रीय पुस्तकालय के निदेशक प्रोफेसर रवींद्र कुमार ने किया.

pu students
खुशी जाहिर करते पीयू के छात्र

पटना: पटना विश्वविद्यालय को केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने की मांग फिर से उठी है. PU पुस्तकालय के शताब्दी समारोह में भाग लेने पहुंचे उपराष्ट्रपति ने इस पर हर संभव मदद करने की बात कही है. इस पर राजनेताओं और पीयू के स्टूडेंट्स के बीच आस जगी है.

कुम्हरार से बीजेपी के विधायक ने पीयू के गौरवशाली इतिहास का बखान करते हुए कहा कि दुनिया में इसकी ख्याति थी. लेकिन आज इसका हाल बुरा है. विधायक ने कहा कि पीयू को केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा मिलना ही चाहिए. मंच से उपराष्ट्रपति के भाषण में आश्वासन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि फैसले का स्वागत है.

उपराष्ट्रपति के आस्वासन पर छात्रों में प्रसन्नता

छात्रों में जागा विश्वास
वहीं, समारोह में भाग लेने पहुंचे छात्रों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज पीयू के लिए गौरवशाली भरा दिन है. महामहिम उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने का मंच से आश्वासन दिया. सीएम नीतीश, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, राज्यपाल फागू चौहान ने केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए जोरदार तरीके से मांग रखी. इस पर छात्रों ने प्रसन्नता जाहिर की. उपराष्ट्रपति ने केन्द्र से इस संबंध में बात करने की बात से छात्रों में उत्साह है.

patna
पीयू के स्टूडेंट

पीएम भी दे चुके हैं आश्वासन
वहीं, अन्य छात्रों ने आश्वासन पर कहा कि पिछली बार भी पीएम की तरफ से इसी मंच पर आश्वासन मिला था. सीएम साहब ने हाथ जोड़कर केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने की मांग की थी. लेकिन क्या हुआ? फिर देखेंगे, कब अमल में आता है. भाषण में निरीक्षण की बात कही गई. बिहार में क्वालिटी एजुकेशन की क्या स्थिति है किसी से छुपी नहीं है. बिहार में कोई इंडस्ट्री भी नहीं है. ऐसे में बिहार को एजुकेशन इंडस्ट्री के रूप में विकसित करने की आवश्यकता है.

patna university student
अपनी बात रखते छात्र

उपराष्ट्रपति ने दिया आश्वासन
गौरतलब है कि कुछ छात्रों ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी की मांग की. इस दौरान हाथों में तख्ती लेकर अपनी मांग रखी. जिसे सुरक्षाकर्मियों ने छीना. इस पर उपराष्ट्रपति ने केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने का मंच से आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि जो कुछ होगा बिहार के लिए करेंगे.

mla arun kumar sinha
विधायक अरूण सिन्हा

सीएम ने उपराष्ट्रपति का किया स्वागत
गौरतलब है कि इस मौके पर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का स्वागत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा, कुलपति प्रोफेसर रास बिहारी सिंह और केंद्रीय पुस्तकालय के निदेशक प्रोफेसर रवींद्र कुमार ने किया.

pu students
खुशी जाहिर करते पीयू के छात्र
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.