पटना: लॉकडाउन के दौरान आम लोगों की समस्याओं को देखते हुए भविष्य निधि कार्यालय ऑनलाइन सुविधा प्रदान कर रहा है. इस दौरान प्रधानमंत्री गरीब सहायता योजना के अंतर्गत हजारों लोगों को सहायता पहुंचाई गई. साथ ही लोगों की दूसरी समस्याओं का समाधान भी ऑनलाइन किया जा रहा है.
6 हजार लोगों को मिला योजना का लाभ
राजधानी पटना स्थित भविष्य निधि कार्यालय भी लोगों की समस्याओं पर काम कर रही हैं. बता दें कि लॉकडाउन के दौरान लोग भविष्य निधि से जुड़े सभी काम ऑनलाइन कर सकते हैं. इसके लिए विभाग लोगों का सहयोग कर रही है. लॉकडाउन में अब-तक विभाग ने ऑनलाइन माध्यम से प्रधानमंत्री गरीब योजना के तहत 6000 लोगों का सेटलमेंट कर चुकी है. इस दौरान कुल 12 करोड़ धनराशि निर्गत किए जा चुके हैं.