पटना: पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड और बैंक कर्मचारियों और बैंक कर्मियों ने अग्रणी होम्स प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. और कार्रवाई की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि चार साल पहले सैकड़ों लोगों ने अग्रणी होम्स प्राइवेट लिमिटेड में फ्लैट की बुकिंग कराई थी. लेकिन अब तक घर बिल्डर ने फ्लैट नहीं दिया.
पावर ग्रिड के सीनियर जीएम नसीम इकबाल ने बताया कि आज से लगभग चार-पांच साल पहले अग्रणी होम्स प्राइवेट लिमिटेड में लगभग 400 कर्मचारियों ने फ्लैट की बुकिंग करवाई थी. अग्रणी होम्स ने 3 साल में घर देने का वादा किया था. लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ.
पैले लेकर भागा बिल्डर
बिल्डर पर 400 लोगों के 32 करोड़ रुपये लेकर फरार होने का आरोप है. बिल्डर के खिलाफ बैंक कर्मी और पावर ग्रिड के कर्मियों ने थाने में एफआईआर के साथ-साथ रेरा में भी इसकी शिकायत की थी. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर बिल्डर पर कार्रवाई नहीं हुई तो सभी लोग आमरण अनशन पर बैठेंगे.