पटनाः विधानसभा की कार्यवाही से पहले विपक्ष ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान आरजेडी और कांग्रेस के सदस्यों ने दारोगा बहाली परीक्षा में अनियमितता की जांच सीबीआई से कराने की मांग की.
सीबीआई जांच की मांग
आरजेडी सदस्यों ने कहा कि बिहार में बेरोजगारों के साथ अन्याय हो रहा है. उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा है. जो भी परीक्षा होती है, उसमें क्वेश्चन लीक हो जाते हैं. आरजेडी विधायक राजेंद्र राम ने दरोगा भर्ती परीक्षा की सीबीआई से जांच कराने की मांग की.
ये भी पढ़ेंः बजट सत्र: कई विभागों से संबंधित प्रश्नों के जवाब देगी सरकार, विपक्ष भी घेरने को तैयार
सरकार को घेरने की कोशिश
बता दें कि बजट सत्र में विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. आज आठवें दिन बेरोजगारी के मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है. सदन में आज ग्रामीण कार्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, जल संसाधन विभाग, पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग सहित कई विभागों के प्रश्न लाये जाएंगे, जिसका सरकार को जवाब देना है. लेकिन विपक्ष के हंगामें के बीच सरकार का जवाब देना मुश्किल हो सकता है.