पटना: जब से बिहार में शिक्षक भर्ती का रिजल्ट जारी हुआ है, तब से लगातार धांधली के आरोप लग रहे हैं. सियासी दलों के नेताओं से लेकर असफल शिक्षक अभ्यर्थी भी गड़बड़ी की शिकायत लगाकर दोबारा से परिणाम जारी करने की मांग कर रहे हैं. इसी को लेकर बुधवार को शिक्षक अभ्यर्थियों ने बीपीएससी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. हालांकि पुलिस ने उनको वहां से जबरन भगा दिया.
ये भी पढ़ें: BPSC Teacher Recruitment: बीपीएससी कार्यालय के बाहर शिक्षक अभ्यर्थियों का हंगामा, रिजल्ट में धांधली का आरोप
बीपीएससी कार्यालय के बाहर शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन: बीपीएससी कार्यालय के बाहर विभिन्न विषयों के सैकड़ों अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे थे. ये लोग लगातार रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए नारेबाजी कर रहे थे. वहीं पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए इन प्रदर्शनकारी शिक्षक अभ्यर्थियों को वहां से खदेड़कर भगा दिया. इस दौरान उन लोगों पर हल्का लाठीचार्ज भी किया. जिससे अभ्यर्थियों में नाराजगी देखने को मिल रही है.
बीपीएससी अध्यक्ष से मिले शिक्षक अभ्यर्थी: इससे पहले अभ्यर्थियों की मांगों पर छात्र नेता दिलीप समेत पांच अभ्यर्थियों ने बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद को ज्ञापन सौंपा. जिस पर बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कहा कि जल्द ही सभी विषयों का कट ऑफ जारी किया जाएगा. उन्होंने जल्द ही एक अथवा एक से अधिक सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की भी की घोषणा की है.
क्या है शिक्षक भर्ती में धांधली का आरोप?: शिक्षक अभ्यर्थियों का आरोप है कि एक ही कैटेगरी में जिन लोगों को कम नंबर आया है, उनको भी पास घोषित कर दिया गया है. वहीं अधिक अंक लाने के बावजूद कई अभ्यर्थियों को फेल कर दिया गया है. इतना ही नहीं जिला आवंटन में जिन तीन जिलों का नाम मांगा गया था, उनको छोड़कर अन्य जिले दिए जा रहे हैं. पैसे लेकर जिला आवंटन हो रहा है. इनका यह भी कहना है कि प्राइमरी में भी B.Ed का रिजल्ट जारी कर दिया गया है, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने उस पर रोक लगा रखी है. इसके अलावे साल 2000 में जन्म लेने वाली अभ्यर्थी भी पास घोषित किए गए हैं.
बिहार में 122324 अभ्यर्थी उतीर्ण: बिहार में बीपीएससी ने शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की थी. 170461 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई थी, जिसमें में 122324 अभ्यर्थी उतीर्ण घोषित किए गए हैं. इनमें प्रारंभिक के लिए 79943 सीटों पर आई वैकेंसी में 72419 अभ्यर्थी पास हुए, जबकि माध्यमिक के लिए 32916 सीटों पर आयोजित परीक्षा में 26204 कैंडिडेट पास घोषित हुए. वहीं उच्च माध्यमिक के लिए 57602 सीटों पर वैकेंसी निकली थी, जिसमें 23701 अभ्यर्थी उतीर्ण हुए हैं.
ये भी पढ़ें : BPSC Teacher Result: शिक्षक बहाली में 122324 अभ्यर्थी उत्तीर्ण, बोले आयोग के अध्यक्ष- सफलता 93 फीसदी
ये भी पढ़ें: BPSC Result 2023: '1.22 लाख शिक्षक अभ्यर्थियों को बधाई़'.. तेजस्वी यादव बोले- 'इतिहास में कभी भी 60 दिनों के अंदर..'