ETV Bharat / state

पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में विकास के मुद्दे पर प्रदर्शन, लापता विधायक का पोस्टर जारी - मंत्री नंद किशोर यादव

पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में विकास नहीं होने से स्थानीय लोगों ने बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. लोगों ने विधायक के खिलाफ चौक-चौराहों पर पोस्टर लगाया है.

Election poster
चुनावी पोस्टर
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 7:20 AM IST

पटना: बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. इसको लेकर सभी राजनितिक पार्टियों ने अपने-अपने स्तर से तैयारियां शुरु कर दी हैं. बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच उम्मीदवारों को जनता के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. राजधानी में भी विरोध प्रदर्शन देखने को मिला.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री के खिलाफ लोगों ने लापता विधायक का पोस्टर जारी कर दिया है. पटना साहिब विधानसभा में विधायक और मंत्री नंद किशोर यादव के प्रति लोगों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है. वहीं, पटना सिटी के बड़ी पहाड़ी और छोटी पहाड़ी में मंत्री नंद किशोर यादव के विरोध में आम जनता ने कई जगहों पर पोस्टर लगाया है. पोस्टर में लिखा है कि "हो चुका है विचार, देंगे उखाड़, हाई स्कूल और पुलिया नहीं होगा निर्माण तो देंगे सत्ता से उखाड़'. ऐसे ही कई स्लोगन पोस्टर में लिखे गए हैं.

विधायक के लिए जारी किया पोस्टर
स्थानीय रणधीर यादव ने कहा कि इतनी घनी आबादी वाले क्षेत्र बड़ी पहाड़ी के पास एक पुल के निर्माण के साथ ही साथ ही लड़कियों के लिए एक हाई स्कूल की भी मांग की गई. लेकिन 30 साल बीतने के बाद भी स्थिति जस की तस है, जिसको लेकर विधायक और सरकार में मंत्री नंदकिशोर यादव को लेकर कई बार गुजारिश की गई. लेकिन ये काम पूरा नहीं हो पाया, जिसके विरोध में लापता विधायक का पोस्टर लगाकर उनके खिलाफ प्रदर्शन भी किया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि जीत के बाद नेता इलाके में दर्शन नहीं देते हैं और वोट मांगने चले आते हैं. लेकिन इस बार जनता जागरूक हो चुकी है और किसी झांसे में नहीं आने वाली है. इस बार काम के बदले वोट दिया जाएगा.

पटना: बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. इसको लेकर सभी राजनितिक पार्टियों ने अपने-अपने स्तर से तैयारियां शुरु कर दी हैं. बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच उम्मीदवारों को जनता के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. राजधानी में भी विरोध प्रदर्शन देखने को मिला.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री के खिलाफ लोगों ने लापता विधायक का पोस्टर जारी कर दिया है. पटना साहिब विधानसभा में विधायक और मंत्री नंद किशोर यादव के प्रति लोगों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है. वहीं, पटना सिटी के बड़ी पहाड़ी और छोटी पहाड़ी में मंत्री नंद किशोर यादव के विरोध में आम जनता ने कई जगहों पर पोस्टर लगाया है. पोस्टर में लिखा है कि "हो चुका है विचार, देंगे उखाड़, हाई स्कूल और पुलिया नहीं होगा निर्माण तो देंगे सत्ता से उखाड़'. ऐसे ही कई स्लोगन पोस्टर में लिखे गए हैं.

विधायक के लिए जारी किया पोस्टर
स्थानीय रणधीर यादव ने कहा कि इतनी घनी आबादी वाले क्षेत्र बड़ी पहाड़ी के पास एक पुल के निर्माण के साथ ही साथ ही लड़कियों के लिए एक हाई स्कूल की भी मांग की गई. लेकिन 30 साल बीतने के बाद भी स्थिति जस की तस है, जिसको लेकर विधायक और सरकार में मंत्री नंदकिशोर यादव को लेकर कई बार गुजारिश की गई. लेकिन ये काम पूरा नहीं हो पाया, जिसके विरोध में लापता विधायक का पोस्टर लगाकर उनके खिलाफ प्रदर्शन भी किया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि जीत के बाद नेता इलाके में दर्शन नहीं देते हैं और वोट मांगने चले आते हैं. लेकिन इस बार जनता जागरूक हो चुकी है और किसी झांसे में नहीं आने वाली है. इस बार काम के बदले वोट दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.