पटना: गांव-गांव जाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश देने वाले स्वच्छताग्राही सेवक इन दिनों काफी परेशान नजर आ रहे हैं. इसी क्रम में धनरुआ प्रखंड कार्यालय पर सभी पंचायतों के स्वच्छताग्राही सेवकों ने अपने 6 सूत्री मांगों लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. आक्रोशितों के अनुसार स्वच्छ बिहार अभियान के तहत जागरूकता फैलाने वाले स्वच्छता ग्राहियों को सरकारी लाभ नहीं मिल रहा है.
हर समुदाय के लोगों से मिलकर साफ-सफाई और शौचालय बनाने के लिए प्रेरित करने वाले स्वच्छता ग्राहियों ने नारेबाजी करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी स्वच्छता ग्राहियों ने बताया कि 3 वर्ष बीत जाने के बावजूद भी उन्हें सरकारी लाभ नहीं मिल पाया है. वहीं सभी स्वच्छता ग्राहियों की सेवा स्थाई करने, नियमित वेतन देने, सरकारी दर्जा देने और बीमा देने संबंधित 6 सूत्री मांगों को लेकर लगातार मांग करते आ रहे हैं.
आंदोलन पर उतारू हुए स्वच्छताग्राही
स्वच्छता ग्राहियों ने आगे बताया कि अपनी मांगों को लेकर वो आए दिन स्थानीय प्रतिनिधियों से मिलते रहते हैं. जिसमें प्रमुख रूप से स्थानीय सांसद रामकृपाल यादव और स्थानीय विधायक समेत विभिन्न विभागों से गुहार लगाने के बाद भी हमें निराशा ही हाथ लगी है. वहीं मांगों की पूर्ती न होते देख स्वच्छताग्राही अब आंदोलन पर उतारू हो गए हैं.