पटना: राजधानी के पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित एक निजी गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं ने संचालक के भाई पर शराब पार्टी करने का आरोप लगाया है. छात्राओं ने संचालक के भाई का वीडियो जारी करते हुए पुलिस से शिकायत भी दर्ज करायी है. इस मामले पर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हॉस्टल पहुंच जमकर तोड़फोड़ की. वहीं, सड़कों पर उतरे जाप कार्यकर्ताओं ने जमकर धरना प्रदर्शन किया.
जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं की मांग है कि पुलिस तत्काल संचालक और उसके भाई को गिरफ्तार करें. वहीं, कार्यकर्ताओं ने हॉस्टल पहुंच जमकर उत्पात मचाते हुए खिड़की और दरवाजे तोड़ डाले. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्यकर्ताओं को काफी देर तक शांत कराने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस ने उन्हें खदेड़ लिया, तब जाकर हंगामा शांत हुआ.
सरकार के खिलाफ नारेबाजी
जाप कार्यकर्ताओं की ने आरोप लगाते हुए कहा कि हॉस्टल संचालक समाज को बर्बाद कर रहे हैं. इन हॉस्टल संचालकों के लिए सरकार को नियमावली बनानी चाहिए. उन्होंने सरकार और बिहार पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सड़क जाम करने का प्रयास भी किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शन को शांत करा दिया.
एक क्लिक में देखें कैसे छलकाया जा रहा था जाम- गर्ल्स हॉस्टल में शराब पार्टी, DSP के मकान में छलकाया जा रहा था जाम पर जाम