मसौढ़ी: नगर परिषद के 60 से अधिक सफाई कर्मचारियों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्य बहिष्कार कर दिया है. कर्मचारियों ने कहा कि जब तक मांगों पर विचार नहीं किया जाएगा. तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा.
बताया जाता है कि 60 से अधिक सफाई कर्मचारी एनजीओ के तहत ठेकेदारी पर कार्य कर रहे थे. 31 मार्च को ठेकेदारी खत्म हो जाने के बाद सभी सफाई कर्मियों को ऐसा लग रहा है कि सभी की नौकरी खत्म हो गई है और न्यूनतम वेतनमान की मांग को लेकर सफाई कर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया.
ये भी पढ़ें- पटना: बिहार मजदूर यूनियन संघ का प्रदर्शन, मसौढ़ी नगर परिषद पर मनमानी करने का आरोप
कार्यपालक पदाधिकारी किशोर कुणाल ने कहा कि जब तक नए रूप से ठेकेदारी नहीं होती है तब तक नगर परिषद की तरफ से उन्हें न्यूनतम मानदेय पर उनसे सफाई का कार्य लिया जाएगा. सफाईकर्मियों का आरोप है कि उन्हें कई बार इसी तरह से नगर परिषद ने ठगा है. पीएफ का पैसा भी अभी तक उन्हें नहीं मिला है.