ETV Bharat / state

पटना: बिहार मजदूर यूनियन संघ का प्रदर्शन, मसौढ़ी नगर परिषद पर मनमानी करने का आरोप - masaurhi nagar parishad

पटना के मसौढ़ी में अवैध वसूली के खिलाफ आज जमकर हुआ हंगामा किया गया. विरोध प्रदर्शन के दौरान नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

protest of bihar mazdoor union sangh
protest of bihar mazdoor union sangh
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 7:19 PM IST

पटना(मसौढ़ी): मसौढ़ी नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ आज सभी मजदूर यूनियन, टेंपो यूनियन ने सड़क पर उतर कर घंटो विरोध प्रदर्शन किया. आंदोलनकारियों की मानें तो नगर परिषद द्वारा सड़क पर ही स्टैंड की नीलामी कर स्टैंड बना दिया गया है. जबकि सड़क पर बस स्टैंड की कोई सुविधा नहीं है.

यह भी पढ़ें- बैन के 5 साल होने पर बोले पप्पू यादव- बिहार में फेल है शराबबंदी, माफियाओं को हासिल है सत्ता का संरक्षण

नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन
इन लोगों का आरोप है कि बस स्डैंड की कोई सुविधा नहीं दी जा रही. बावजूद सभी बस चालक और टेंपो चालक से अवैध रूप से वसूली की जा रही है. और पैसे नहीं देने पर उनके साथ मारपीट एवं रंगदारी कर पैसे लिए जा रहे हैं. जिसके खिलाफ बिहार राज्य यूनियन मजदूर संघ के बैनर तले आज मसौढ़ी के कर्पूरी चौक के पास घंटों प्रदर्शन किया गया.

अवैध वसूली का आरोप
आक्रोशितों ने नगर परिषद द्वारा जबरन अवैध रूप से सभी वाहन चालकों से वसूली का आरोप लगाया है. आपको बता दें वर्षो से मसौढ़ी- पालीगंज मार्ग पर कर्पूरी चौक के पास के सड़क को ही स्टैंड के रूप में नीलामी कर सभी चालकों से वसूली की जाती है. जबकि स्टैंड आज तक नहीं बना है. और ना ही किसी को स्टैंड सुविधा मुहैया करायी गई है. प्रदर्शकारियों ने अवैध वसूली बंद करने की मांग की है नहीं तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं.

पटना(मसौढ़ी): मसौढ़ी नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ आज सभी मजदूर यूनियन, टेंपो यूनियन ने सड़क पर उतर कर घंटो विरोध प्रदर्शन किया. आंदोलनकारियों की मानें तो नगर परिषद द्वारा सड़क पर ही स्टैंड की नीलामी कर स्टैंड बना दिया गया है. जबकि सड़क पर बस स्टैंड की कोई सुविधा नहीं है.

यह भी पढ़ें- बैन के 5 साल होने पर बोले पप्पू यादव- बिहार में फेल है शराबबंदी, माफियाओं को हासिल है सत्ता का संरक्षण

नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन
इन लोगों का आरोप है कि बस स्डैंड की कोई सुविधा नहीं दी जा रही. बावजूद सभी बस चालक और टेंपो चालक से अवैध रूप से वसूली की जा रही है. और पैसे नहीं देने पर उनके साथ मारपीट एवं रंगदारी कर पैसे लिए जा रहे हैं. जिसके खिलाफ बिहार राज्य यूनियन मजदूर संघ के बैनर तले आज मसौढ़ी के कर्पूरी चौक के पास घंटों प्रदर्शन किया गया.

अवैध वसूली का आरोप
आक्रोशितों ने नगर परिषद द्वारा जबरन अवैध रूप से सभी वाहन चालकों से वसूली का आरोप लगाया है. आपको बता दें वर्षो से मसौढ़ी- पालीगंज मार्ग पर कर्पूरी चौक के पास के सड़क को ही स्टैंड के रूप में नीलामी कर सभी चालकों से वसूली की जाती है. जबकि स्टैंड आज तक नहीं बना है. और ना ही किसी को स्टैंड सुविधा मुहैया करायी गई है. प्रदर्शकारियों ने अवैध वसूली बंद करने की मांग की है नहीं तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.