ETV Bharat / state

Patna News: पटना में बवाल, पुलिस पर पत्थरबाजी.. निजी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद भड़के लोग.. डॉक्टर पर किडनी निकालने का आरोप - Etv Bharat Bihar

बिहार के पटना में इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई. परिजनों ने हंगामा करते हुए डॉक्टर पर किडनी निकालने का आरोप लगाया है, जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 13, 2023, 2:14 PM IST

पटनाः बिहार के पटना में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. इस दौरान तोड़फोड़ भी की. मामला जिले के राजीव नगर थाना क्षेत्र स्थित रामनगरी मोर के समीप एक निजी अस्पताल का है. गुरुवार की शाम परिजनों ने बीच सड़क पर शव को रखकर घंटों प्रदर्शन किया. मृतक की पहचान चितरंजन रजक के रूप में हुई है. परिजनों ने डॉक्टर पर किडनी निकालने का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ेंः भागलपुर के एक निजी अस्पताल में मरीज का इलाज करने के दौरान डॉक्टर की मानसिक स्थिति बिगड़ी घंटों अस्पताल के सामने किया हंगामा

पटना में मरीज की मौत, अस्पताल में हंगामा : सूचना पर पहुंची पुलिस पर पत्थरबाजी की भी की गई. इसके बाद पुलिस ने लोगों को वहां से खदेड़ कर भगाया. परिजनों का आरोप है कि मरीज की मौत के बाद भी अस्पताल प्रशासन के द्वारा दवा मंगायी गयी. जब परिजनों ने मरीज को पीएमसीएच ले जाने की बात कही तो अस्पताल प्रशासन के द्वारा मरीज को मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद परिजन काफी आक्रोशित हो गए.

डॉक्टर पर किडनी निकालने का आरोप
डॉक्टर पर किडनी निकालने का आरोप

नेल पॉलिश पीने से हालत बिगड़ी : इधर, डॉक्टरों का कहना है कि ''गुरुवार की रात मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मरीज की हालत गंभीर थी.'' बताया जा रहा है कि युवक ने गलती से नेल पॉलिश पी लिया था, जिसके बाद उसकी हालत काफी बिगड़ गई थी. इसकी जानकारी परिजनों को भी दी गई थी. इधर पटना पुलिस ने दोनों पक्ष का बयान दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

निजी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद भड़के लोग
निजी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद भड़के लोग

"सूचना मिली थी कि रामनवमी मोड़ स्थित निजी अस्पताल में हंगामा किया जा रहा है. शव को रखकर यातायात भी बाधित किया गया है. इसके बाद राजीव नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह समझा बुझाकर लोगों को शांत कराया. आगे जांच की जा रही है." - रमन कुमार, थाना प्रभारी, राजीव नगर

पटनाः बिहार के पटना में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. इस दौरान तोड़फोड़ भी की. मामला जिले के राजीव नगर थाना क्षेत्र स्थित रामनगरी मोर के समीप एक निजी अस्पताल का है. गुरुवार की शाम परिजनों ने बीच सड़क पर शव को रखकर घंटों प्रदर्शन किया. मृतक की पहचान चितरंजन रजक के रूप में हुई है. परिजनों ने डॉक्टर पर किडनी निकालने का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ेंः भागलपुर के एक निजी अस्पताल में मरीज का इलाज करने के दौरान डॉक्टर की मानसिक स्थिति बिगड़ी घंटों अस्पताल के सामने किया हंगामा

पटना में मरीज की मौत, अस्पताल में हंगामा : सूचना पर पहुंची पुलिस पर पत्थरबाजी की भी की गई. इसके बाद पुलिस ने लोगों को वहां से खदेड़ कर भगाया. परिजनों का आरोप है कि मरीज की मौत के बाद भी अस्पताल प्रशासन के द्वारा दवा मंगायी गयी. जब परिजनों ने मरीज को पीएमसीएच ले जाने की बात कही तो अस्पताल प्रशासन के द्वारा मरीज को मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद परिजन काफी आक्रोशित हो गए.

डॉक्टर पर किडनी निकालने का आरोप
डॉक्टर पर किडनी निकालने का आरोप

नेल पॉलिश पीने से हालत बिगड़ी : इधर, डॉक्टरों का कहना है कि ''गुरुवार की रात मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मरीज की हालत गंभीर थी.'' बताया जा रहा है कि युवक ने गलती से नेल पॉलिश पी लिया था, जिसके बाद उसकी हालत काफी बिगड़ गई थी. इसकी जानकारी परिजनों को भी दी गई थी. इधर पटना पुलिस ने दोनों पक्ष का बयान दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

निजी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद भड़के लोग
निजी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद भड़के लोग

"सूचना मिली थी कि रामनवमी मोड़ स्थित निजी अस्पताल में हंगामा किया जा रहा है. शव को रखकर यातायात भी बाधित किया गया है. इसके बाद राजीव नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह समझा बुझाकर लोगों को शांत कराया. आगे जांच की जा रही है." - रमन कुमार, थाना प्रभारी, राजीव नगर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.