ETV Bharat / state

मसौढ़ी में रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य बंद होने से लोगों में गुस्सा, भाकपा माले ने किया प्रदर्शन - ईटीवी भारत न्यूज

पटना के मसौढ़ी प्रखंड में जाम से निजात दिलाने के लिए तारेगना रेलवे दक्षिणी गुमटी के पास ओवरब्रिज निर्माण कार्य को एक साल से बंद किए जाने के विरोध में भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने तारेगना रेलवे गुमटी चौराहा के पास घंटों सड़क (Protest In Masaurhi) पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. पढ़िए पूरी खबर...

मसौढ़ी में रेलवे ओवरब्रिज निर्माण बंद होने से नाराज हुए लोग
मसौढ़ी में रेलवे ओवरब्रिज निर्माण बंद होने से नाराज हुए लोग
author img

By

Published : Feb 25, 2022, 6:29 PM IST

पटना: राजधानी पटना के मसौढ़ी में आए दिन लगने वाली सड़क जाम (Road Jam In Masaurhi) से निजात दिलाने के लिए तारेगना रेलवे दक्षणी गुमटी के पास रेलवे ओवरब्रिज (Railway Overbridge Construction In Masaurhi) का निर्माण कराया जा रहा था. लेकिन पिछले एक साल से निर्माण कार्य बंद होने की वजह से शुक्रवार को भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने (CPIML Protest In Masaurhi) तारेगना रेलवे गुमटी चौराहा के पास घंटों सड़क जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए आरओबी निर्माण काम जल्द शुरू करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- मसौढ़ी में रेलवे फाटक की मांग को लेकर प्रदर्शन, नदवां रेलवे स्टेशन के पास अवैध रेलवे क्रॉसिंग बंद होने से बढ़ी नाराजगी

दरअसल, तारेगना रेलवे दक्षणी गुमटी 21 बी के पास रेलवे ओवरब्रिज एवं रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज समेत कई मांगों को लेकर शुक्रवार को भाकपा माले के नेताओं ने तारेगना रेलवे गुमटी के पास घंटों जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया है. इस दौरान भाकपा माले नेता कमलेश कुमार ने राज्य एवं केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि, पटना-गया एनएच 83 से गुजरते हुए तारेगना रेलवे गुमटी पर आए दिन जाम की समस्या से आम जनता परेशान होती है. इसको लेकर जनता की मांग पर रेलवे ओवरब्रिज बनाने का कार्य पिछले साल शुरू किया गया था. लेकिन इन दिनों निर्माण कार्य ठप है.

उन्होंने बताया कि, तारेगना रेलवे स्टेशन पर एक नंबर प्लेटफार्म से दूसरे नंबर प्लेटफार्म पर जाने के लिए फुट ओवरब्रिज का भी निर्माण कार्य ठप पड़ा है. इस वजह से यात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ रही है. साथ ही कई जगहों पर अवैध रेलवे क्रॉसिंग के नाम पर उसे बंद किया जा रहा है. जबकि, कई गांवों में जाने के लिए कोई और दूसरा विकल्प नहीं है. उन्होंने मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. वहीं, एक कार्यक्रम में शामिल होने मसौढ़ी पहुंचे सांसद रामकृपाल यादव ने लोगों से कहा कि रेलवे ओवरब्रिज का एलाइनमेंट चेंज होने के कारण इस काम में देरी हो रही है. जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा.

ये भी पढ़ें- पटना नगर निगम के सफाईकर्मियों का धरना प्रदर्शन, 25 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटना: राजधानी पटना के मसौढ़ी में आए दिन लगने वाली सड़क जाम (Road Jam In Masaurhi) से निजात दिलाने के लिए तारेगना रेलवे दक्षणी गुमटी के पास रेलवे ओवरब्रिज (Railway Overbridge Construction In Masaurhi) का निर्माण कराया जा रहा था. लेकिन पिछले एक साल से निर्माण कार्य बंद होने की वजह से शुक्रवार को भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने (CPIML Protest In Masaurhi) तारेगना रेलवे गुमटी चौराहा के पास घंटों सड़क जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए आरओबी निर्माण काम जल्द शुरू करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- मसौढ़ी में रेलवे फाटक की मांग को लेकर प्रदर्शन, नदवां रेलवे स्टेशन के पास अवैध रेलवे क्रॉसिंग बंद होने से बढ़ी नाराजगी

दरअसल, तारेगना रेलवे दक्षणी गुमटी 21 बी के पास रेलवे ओवरब्रिज एवं रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज समेत कई मांगों को लेकर शुक्रवार को भाकपा माले के नेताओं ने तारेगना रेलवे गुमटी के पास घंटों जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया है. इस दौरान भाकपा माले नेता कमलेश कुमार ने राज्य एवं केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि, पटना-गया एनएच 83 से गुजरते हुए तारेगना रेलवे गुमटी पर आए दिन जाम की समस्या से आम जनता परेशान होती है. इसको लेकर जनता की मांग पर रेलवे ओवरब्रिज बनाने का कार्य पिछले साल शुरू किया गया था. लेकिन इन दिनों निर्माण कार्य ठप है.

उन्होंने बताया कि, तारेगना रेलवे स्टेशन पर एक नंबर प्लेटफार्म से दूसरे नंबर प्लेटफार्म पर जाने के लिए फुट ओवरब्रिज का भी निर्माण कार्य ठप पड़ा है. इस वजह से यात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ रही है. साथ ही कई जगहों पर अवैध रेलवे क्रॉसिंग के नाम पर उसे बंद किया जा रहा है. जबकि, कई गांवों में जाने के लिए कोई और दूसरा विकल्प नहीं है. उन्होंने मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. वहीं, एक कार्यक्रम में शामिल होने मसौढ़ी पहुंचे सांसद रामकृपाल यादव ने लोगों से कहा कि रेलवे ओवरब्रिज का एलाइनमेंट चेंज होने के कारण इस काम में देरी हो रही है. जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा.

ये भी पढ़ें- पटना नगर निगम के सफाईकर्मियों का धरना प्रदर्शन, 25 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.