पटना: मसौढ़ी के 26 वार्ड के लोगों की समस्याओं (Public problems in Masaurhi) के निदान के लिए पांच सूत्री मांगों को लेकर नगर परिषद मसौढ़ी कार्यालय (City Council Masaurhi) के सामने तीन दिनों से धरना कार्यक्रम चल रहा है. इस मौके पर 26 वार्ड के लोग भी अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं. धरने पर बैठे शंभू सिंह ने कहा कि लोगों की कई ऐसी मांगें हैं, जिसे अनसुना किया जा रहा है. मांग पूरी नहीं होने पर उन्होंने 15 फरवरी से आमरण अनशन करने की चेतावनी दी है.
यह भी पढ़ें - हाल-ए-मसौढ़ी: सफाई पर करोड़ों खर्च फिर भी बजबजा रहीं 'गलियां'.. एक साल से लोग जलजमाव से परेशान
इस ठंड में भी लोग अपने-अपने घरों को छोड़कर दिन-रात नगर परिषद कार्यालय के सामने धरना पर बैठे हुए हैं. धरनार्थियों ने अपनी पांच सूत्री मांगों में कबीर अंत्येष्टि की राशि अविलंब स्वीकृत करने, प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची अविलंब तैयार करने, वार्ड नंबर-23 में जल मीनार का टेंडर करने के अलावा नगर परिषद बोर्ड की बैठक में प्रस्तावित योजना की मंजूरी देने और प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किस्त का पैसा से वंचित लोगों को लाभ देने की मांग को लेकर धरना पर बैठे हैं. साथ ही सरकार को चेतावनी दे रहे हैं कि अगर यह मांग पूरी नहीं होगी तो आमरण अनशन करेंगे.
धरनार्थियों के मुताबिक, नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत सभी 26 वार्डों के विभिन्न जन समस्या विकास योजना से संबंधित योजनाओं को धरातल पर लाने की मांग कर रहे हैं. अपनी पांच सूत्री मांग को लेकर नगर प्रशासक के खिलाफ धरना पर बैठे हैं और आगामी 15 फरवरी को आमरण अनशन करने की चेतावनी दे रहे हैं. वहीं बीते शनिवार को नगर प्रशासन के कार्यपालक पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही मांग पूरी होगी. लेकिन धरना पर बैठे लोगों ने कहा कि यह आश्वासन दिखावा है, हम उनके आश्वासन पर संतुष्ट नहीं हैं. धरनार्थियों का कहना है कि पांचों मांगें पूरी होने तक धरना और आंदोलन जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें - मसौढ़ी के कई वार्ड में नालों पर स्लैब नहीं होने से बढ़ी परेशानी, अब तक कई लोग हो चुके हैं घायल
यह भी पढ़ें - PMCH के राजेंद्र सर्जिकल वार्ड के पास जलजमाव से दुर्गंध और मच्छरों का प्रकोप, मरीज परेशान
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP