पटना: राजधानी के फुलवारी शरीफ के सोरामपुर पंचायत में भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने नुक्कड़ नाटक का आयोजन करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.
मौके पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव गुरुदेव दास ने कहा कि नीतीश सरकार ने जमीनी स्तर पर अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया. उन्होंने कहा कि सरकार ने भूमिहीन दलितों को 3 डिसमिल जमीन देने का वादा सालों पहले किया था. जो आज तक पूरा नहीं हो सका.
'दलितों की मौत पर नौकरी चुनावी शिगूफा'
भाकपा माले नेता गुरदीप दास ने आगे कहा कि नीतीश सरकार ने हाल ही में दलितों कि हत्या पर उनके परिवार को एक नौकरी देने का वादा किया है. उन्होंने कहा कि यह महज एक चुनावी लॉलीपॉप है.
'नीतीश सरकार गरीब विरोधी'
नुक्कड़ नाटक सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि नीतीश दलित विरोधी सरकार है. प्रदर्शनकारियों ने लोगों से जदयू को वोट नहीं देने की अपील की.
मौके पर प्रखंड सचिव रंजन दास, अनिल कुमार यादव, सिलखन मांझी, समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे.