ETV Bharat / state

कृषि कानूनों के विरोध में किसान और महिला संगठनों का प्रदर्शन, वापस लेने की मांग

अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य सचिव उमेश सिंह ने कहा कि हम अब पीछे नहीं हटने वाले नहीं हैं. अब सरकार को ही पीछे हटना होगा.

patna
patna
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 3:25 PM IST

पटनाः कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. इसके समर्थन में ऑल इंडिया किसान संघर्ष समन्वय समिति बिहार ने सोमवार को सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग
बिहार के विभिन्न किसान संगठनों ने संयुक्त रुप से पटना के बुद्धा स्मृति पार्क के पास जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं किसान नेताओं ने कहा कि सरकार किसान विरोधी तीनों काले कानून को जल्द से जल्द वापस ले. साथ ही बिजली बिल 2020 में जो बदलाव किए हैं, उसे वापस लें.

"यह कानून किसान और मजदूर विरोधी है. इस काले कानून को वापस लेने के लिए हम प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार अगर किसानों की मांग पूरी नहीं करती तो आगे भी प्रदर्शन जारी रहेगा." - विधायक, गोपाल रविदास

देखें रिपोर्ट

'सरकार को हटना होगा पीछे'
अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य सचिव उमेश सिंह ने कहा कि हम अब पीछे नहीं हटने वाले नहीं हैं. अब सरकार को ही पीछे हटना होगा. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार जल्द से जल्द हमारी मांगों को पूरी नहीं करती है तो आगे आंदोलन और तेज किया जाएगा. इसकी शुरुआत आज से हो चुकी है.

जल्द से जल्द किसानों की मांग को पूरा करे सरकार
महिला संगठन भी इस आंदोलन में अपना पूरा समर्थन दे रही है. महिला संगठन की सदस्य संगीता मिश्रा ने कहा कि हम किसानों के साथ हैं. उन्होंने कहा कि हम सरकार से जल्द से जल्द किसानों की मांगों को पूरा करने की मांग करते हैं. ऐसा नहीं होने पर सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.

पटनाः कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. इसके समर्थन में ऑल इंडिया किसान संघर्ष समन्वय समिति बिहार ने सोमवार को सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग
बिहार के विभिन्न किसान संगठनों ने संयुक्त रुप से पटना के बुद्धा स्मृति पार्क के पास जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं किसान नेताओं ने कहा कि सरकार किसान विरोधी तीनों काले कानून को जल्द से जल्द वापस ले. साथ ही बिजली बिल 2020 में जो बदलाव किए हैं, उसे वापस लें.

"यह कानून किसान और मजदूर विरोधी है. इस काले कानून को वापस लेने के लिए हम प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार अगर किसानों की मांग पूरी नहीं करती तो आगे भी प्रदर्शन जारी रहेगा." - विधायक, गोपाल रविदास

देखें रिपोर्ट

'सरकार को हटना होगा पीछे'
अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य सचिव उमेश सिंह ने कहा कि हम अब पीछे नहीं हटने वाले नहीं हैं. अब सरकार को ही पीछे हटना होगा. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार जल्द से जल्द हमारी मांगों को पूरी नहीं करती है तो आगे आंदोलन और तेज किया जाएगा. इसकी शुरुआत आज से हो चुकी है.

जल्द से जल्द किसानों की मांग को पूरा करे सरकार
महिला संगठन भी इस आंदोलन में अपना पूरा समर्थन दे रही है. महिला संगठन की सदस्य संगीता मिश्रा ने कहा कि हम किसानों के साथ हैं. उन्होंने कहा कि हम सरकार से जल्द से जल्द किसानों की मांगों को पूरा करने की मांग करते हैं. ऐसा नहीं होने पर सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.