पटना: विधानसभा की कार्यवाही के दसवें दिन भी विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. विपक्षी सदस्यों ने नगर विकास विभाग के मंत्री और सरकार को विकास के मुद्दे पर घेरने की कोशिश की. कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा के बाहर काफी देर तक आरजेडी के सदस्य नारेबाजी करते रहे.
आरजेडी सदस्यों का सुशील मोदी पर निशाना
इस मौके पर आरजेडी के नेताओं ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पटना को डुबाने में नगर विकास विभाग ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ा था. आरजेडी के विधायक नवाज आलम ने कहा कि उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को खुद हाफ पेंट में भागना पड़ा. वहीं, आरजेडी विधायक स्वीटी हेंब्रम ने कहा सरकार को अब तो नाले की ठीक से व्यवस्था करनी चाहिए. सरकार की खराब नीतियों के कारण जब राजधानी डूब गई तो राज्य के अन्य हिस्सों का क्या हाल होगा.
सरकार को घेरने की आज भी कोशिश
बता दें कि भाकपा माले के सदस्य भी आरजेडी के इस विरोध प्रदर्शन में साथ दे रहे थे. होली की छुट्टी से पहले विधानसभा की कार्यवाही का आज अंतिम दिन है और विपक्ष की ओर से सरकार को घेरने की कोशिश हो रही है.