पटना सिटी: राजधानी में बढ़ते अपराध के आगे पुलिस पूरी तरह नाकाम है. ताजा मामला सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के मंडई इलाके का है. जहां अपराधियों ने 45 वर्षीय जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी.
इलाके में दहशत
घायल जिया को इलाज के लिये अस्पताल ले जाया जा रहा था. लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
जांच में जुटी पुलिस
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल जमीन कारोबारी की हत्या किन कारणों से हुई है, इसका पता नहीं चल पाया है.