पटना: प्रशासनिक महकमे से इस समय बड़ी खबर आर रही है, जहां सीएम नीतीश कुमार ने राज्य के आईएएस आधिकारियों को प्रमोशन दिया है. सरकार की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. जारी अधिसूचना के अनुसार, 5 आईएएस अधिकारियों को विशेष स्तर में प्रमोशन दिया गया है. प्रमोशन की लिस्ट में पटना डीएम कुमार रवि शामिल है. जिनको सचिव स्तर में प्रमोशन किया गया है. वहीं, इनके अलावा 4 अन्य आईएएस अधिकारियों को भी सचिव स्तर में प्रमोशन मिला है.
पटना डीएम के अलावा पीआरडी के विशेष सचिव मनीष कुमार, पथ निर्माण विभाग के विशेष सचिव देवेश सेहरा, जीविका निदेशक बाला मुरुगन डी और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के विशेष सचिव राधेश्याम सिया को सचिव स्तर में प्रोन्नत किया गया है.