पटना: बॉलीवुड अभिनेता विनीत कुमार सिंह (Actor Vineet Kumar Singh) और अभिनेत्री आकांक्षा सिंह (Actress Aakanksha Singh) वेब सीरीज 'रंगबाज 3' (Rangbaaz 3 Web Series) के प्रमोशन के लिए पटना (Promotion of Rangbaaz 3 in Patna) पहुंचे. पत्रकारों से बातचीत की और रोड शो भी किया. बता दे कि रंगबाज 3 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. 29 जुलाई से लोग OTT प्लेटफॉर्म पर इसे देख सकते हैं.
पटना में वेब सीरीज रंगबाज 3 का प्रमोशन: ऐसा कहा जा रहा है कि वेब सीरीज रंगबाज 3 की कहानी बिहार पर आधारित है. गैंगस्टर ड्रामा 'रंगबाज' के पहले दो सीजन को मिले जबरदस्त रेस्पॉन्स के बाद अब इसके सीजन-3 का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. बिहार के बाहुलबली सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन (Story Of Rangbaaz Based On Mohammad Shahabuddin) के जीवन पर यह सीरीज आधारित बताया जा रहा है.
शहाबुद्दीन की जिंदगी पर आधारित है कहानी!: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता विनीत कुमार सिंह ने बताया कि सीरीज 29 को रिलीज हो रही है. बिहार पटना आए हैं क्योंकि इसकी कहानी बिहार से जुड़ी हुई है. बिहार के लोगों का प्यार हमेशा से मिलता रहा है. हालांकि उन्होंने कहा कि इसमें जो भी दिखाया गया है वह काल्पनिक है.
"रंगबाज डर की राजनीति यानी कि रंगबाज में पॉलिटिक्स का मिश्रण हुआ है इसलिए इसका टैगलाइन डर की राजनीति दी गई है. दिल लगाकर कुछ बढ़िया करने की कोशिश की है. यह एक काल्पनिक कहानी है. इसके सारे किरदार काल्पनिक हैं."- विनीत कुमार सिंह, अभिनेता
'फिल्म के सारे किरदार काल्पनिक': विनीत कुमार से जब पूछा गया कि बिहार पर आधारित यह फिल्म बनाई गई है लेकिन बिहार में इसकी शूटिंग क्यों नहीं की गई? उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इसके कलाकार और कहानी काल्पनिक हैं और जहां तक बिहार में शूटिंग की बात है तो यह तो निर्माता बताएंगे कि बिहार में शूटिंग क्यों नहीं हुई. उन्होंने कहा कि इसके पहले हमने आधार की शूटिंग देवघर झारखंड में की थी. कई बार पहले भी मैं बिहार पटना आया हूं जब भी मौका मिलेगा तो बिहार आऊंगा.
पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने की सिवान में शहाबुद्दीन की प्रतिमा लगाने की मांग
'पटना आकर काफी अच्छा लगा':वेब सीरीज रंगबाज 3 में अहम किरदार निभाने वाली अभिनेत्री आकांक्षा सिंह ने बताया कि बिहार पटना आकर काफी अच्छा लग रहा है. यहां के लोग काफी अच्छे हैं. मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे अभी तक तीन एज ग्रुप निभाने का मौका मिला है. बता दें कि आकांक्षा सिंह सीरियल कदम रख से आगे बढ़ने वाली अभिनेत्री हैं. रंगबाज में अभिनेत्री आकांक्षा ने सना का किरदार निभाया है. आकांक्षा ने कहा कि बिहार आई हूं तो लिट्टी चोखा बिना खाए नहीं जाऊंगी.
"मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. मुझे अभी तक तीन एज ग्रुप निभाने का मौका मिला है. बिहार का लिट्टी चोखा बिना खाए नहीं जाएंगे."- आकांशा सिंह, अभिनेत्री
वेब सीरीज रंगबाज 3 की कहानी: बता दें कि रंगबाज डर की राजनीति विनीत कुमार सिंह द्वारा निभाए गए किरदार हारून शाह अली बेग ( जिन्हें साहेब के नाम से भी जाना जाता है ) पर केंद्रित है. जो गैंगस्टर से राजनेता बने रॉबिनहुड स्टाइल वाले शख्स हैं. इस सीजन में उनको बिहार के एक छोटे शहर से उभर कर राज्य के सबसे ताकतवर लोगों में तब्दील होते दिखाया गया है. ट्रेलर मे देखने से साफ पता चलता है कि साहेब को 11 साल बाद जेल से रिहा किया गया है, जहां उन्हें हत्या, अपहरण और जबरन वसूली सहित 32 से ज्यादा आपराधिक मामलों के आरोप में कैद किया गया था. कई लोग उनसे प्यार करते हैं, कुछ नफरत भी करते हैं, लेकिन उनसे डरते सब हैं. ऐसे हारून शाह अली बेग अब चुनाव लड़ने और हर हाल में जीतने का एकमात्र मकसद लेकर अपने इलाके पर कब्जा करने लौट आए हैं. उन्होंने साफ कर दिया है कि वह जो चाहते हैं, उसे पाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं. भले ही इसके लिए उन्हें क्रूर हिंसा और हत्याओं का सहारा ही क्यों न लेना पड़े. वहीं इस फिल्म की कहानी बिहार से जुड़ी है लेकिन सीरीज की पूरी शूटिंग लखनऊ में हुई.
ये भी पढ़ें: जिंदा है शहाबुद्दीन का खौफ! कब्र पर मजार बनाने से रोका तो समर्थकों ने दिखाई दबंगई