ETV Bharat / state

'ड्रोन के इस्तेमाल से शराब तस्करों पर कसा शिकंजा, स्कैनर को लेकर सरकार गंभीर' - शराबबंदी पर बोले मंत्री सुनील कुमार

बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) को सख्ती से लागू कराने के लिए इन दिनों ड्रोन का सहारा लिया जा रहा है. इसको लेकर मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार (Prohibition Minister Sunil Kumar) ने कहा कि ड्रोन के इस्तेमाल से शराब तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है. आने वाले दिनों में स्कैनर को लेकर भी सरकार गंभीर है.

शराबबंदी पर बोले मंत्री सुनील कुमार
शराबबंदी पर बोले मंत्री सुनील कुमार
author img

By

Published : Mar 3, 2022, 7:56 PM IST

पटना: मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार (Prohibition Minister Sunil Kumar) ने फिर दोहराया है कि बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) को सख्ती से लागू कराने के लिए सरकार हर मुमकिन कोशिश कर रही है. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि ड्रोन के इस्तेमाल से काफी संख्या में भट्ठियों को ध्वस्त करने में मदद मिली है. कई लोगों की गिरफ्तारियां भी हुई हैं. मंत्री ने कहा कि हेलीकॉप्टर की मदद से दूर-दराज तक इलाकों में निगरानी की जा सकेगी.

ये भी पढ़ें: शराबबंदी पर बोले नीतीश कुमार- 'जब तक मैं हूं, गड़बड़ी करने वालों को छोड़ूंगा नहीं'

लोगों का सहयोग जरूरी: मंत्री ने कहा कि दूसरे राज्यों में भी छापेमारी तेज की गई है. यह एक सतत प्रक्रिया है और हम लोगों की तरफ से पूरी कोशिश हो रही है लेकिन लोगों को भी समझना होगा कि जब पूर्ण शराबबंदी लागू है तो इसका पालन करें. उन्होंने कहा कि स्कैनर को लेकर भी हम लोग गंभीर हैं, क्योंकि बड़ा स्कैनर है. एयरपोर्ट पर जो स्कैनर लगता है, उससे भी अलग ढंग का होता है.

'शराबबंदी को सख्ती से लागू करेंगे': मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान भी कहा था कि शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करेंगे और जो भी शराब के धंधे में लिप्त होंगे, बचेंगे नहीं. मंत्री ने कहा कि हम लोगों की पूरी कोशिश है कि जो भी इस धंधे में हैं, उनकी पकड़-धकड़ हो और भट्ठी को भी हम लोग लगातार ध्वस्त कर रहे हैं.

'गड़बड़ी करने वालों को छोड़ेंगे नहीं': बुधवार को सदन में सीएम ने कहा था, 'अब ड्रोन से भी छापेमारी करवा रहे हैं. छोड़ेंगे नहीं हम लोग. जो भी गड़बड़ करने वाले लोग हैं, किसी को भी नहीं छोड़ेंगे. अब अपना सतर्क रहिए. कहीं ऐसा नहीं हो कि इधर-उधर मन में हो. हम अगर हैं भाई तो हम नहीं छोड़ेंगे.'

ये भी पढ़ें: बिहार में सख्ती से लागू होगा शराबबंदी कानून, मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार का बयान

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार (Prohibition Minister Sunil Kumar) ने फिर दोहराया है कि बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) को सख्ती से लागू कराने के लिए सरकार हर मुमकिन कोशिश कर रही है. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि ड्रोन के इस्तेमाल से काफी संख्या में भट्ठियों को ध्वस्त करने में मदद मिली है. कई लोगों की गिरफ्तारियां भी हुई हैं. मंत्री ने कहा कि हेलीकॉप्टर की मदद से दूर-दराज तक इलाकों में निगरानी की जा सकेगी.

ये भी पढ़ें: शराबबंदी पर बोले नीतीश कुमार- 'जब तक मैं हूं, गड़बड़ी करने वालों को छोड़ूंगा नहीं'

लोगों का सहयोग जरूरी: मंत्री ने कहा कि दूसरे राज्यों में भी छापेमारी तेज की गई है. यह एक सतत प्रक्रिया है और हम लोगों की तरफ से पूरी कोशिश हो रही है लेकिन लोगों को भी समझना होगा कि जब पूर्ण शराबबंदी लागू है तो इसका पालन करें. उन्होंने कहा कि स्कैनर को लेकर भी हम लोग गंभीर हैं, क्योंकि बड़ा स्कैनर है. एयरपोर्ट पर जो स्कैनर लगता है, उससे भी अलग ढंग का होता है.

'शराबबंदी को सख्ती से लागू करेंगे': मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान भी कहा था कि शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करेंगे और जो भी शराब के धंधे में लिप्त होंगे, बचेंगे नहीं. मंत्री ने कहा कि हम लोगों की पूरी कोशिश है कि जो भी इस धंधे में हैं, उनकी पकड़-धकड़ हो और भट्ठी को भी हम लोग लगातार ध्वस्त कर रहे हैं.

'गड़बड़ी करने वालों को छोड़ेंगे नहीं': बुधवार को सदन में सीएम ने कहा था, 'अब ड्रोन से भी छापेमारी करवा रहे हैं. छोड़ेंगे नहीं हम लोग. जो भी गड़बड़ करने वाले लोग हैं, किसी को भी नहीं छोड़ेंगे. अब अपना सतर्क रहिए. कहीं ऐसा नहीं हो कि इधर-उधर मन में हो. हम अगर हैं भाई तो हम नहीं छोड़ेंगे.'

ये भी पढ़ें: बिहार में सख्ती से लागू होगा शराबबंदी कानून, मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार का बयान

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.