पटना: राजधानी में 21 फरवरी को शहीदों के नाम पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में नामी-गिरामी साहित्यकार, कलाकार और कवि हिस्सा लेंगे. साथ ही इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी हिस्सा ले सकते हैं.
परिजनों को किया जाएगा सम्मानित
बीजेपी नेता और विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर पिछले 4 साल से 'एक शाम शहीदों के नाम' कार्यक्रम का आयोजन करते आ रहे हैं. पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में 21 फरवरी को 'एक शाम शहीदों के नाम' कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा.
देखें ये रिपोर्ट: 'एनडीए में फूट डाल रहे थे पीके, नीतीश कुमार ने लिया सही फैसला'- प्रेम कुमार
श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में होगा कार्यक्रम
बीजेपी नेता और विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय चौधरी भी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि देश के कई नामी-गिरामी कवि भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.