पटना: राजधानी के बामेती सभागार में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर कृषि विभाग की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय सहित बड़ी संख्या में बिहार के किसान शामिल हुए. इस दौरान किसानों ने पीएम नरेंद्र मोदी की बातों को सुना.
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के किसानों के खाते में किसान सम्मान योजना के किश्त की राशि का हस्तांरण किया. पीएम ने बिहार के 73.99 लाख किसानों के खाते में 1479.87 करोड़ राशि भेजी है.
किसानों की आय होगी दोगुनी
कार्यक्रम के बाद बिहार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि राज्य के 8 हजार पंचायत और 534 प्रखंडों में विभाग ने किसानों तक पीएम की बातों को पहुंचाया है. हमें उम्मीद है कि बिहार के किसान राज्य को आत्मनिर्भर बनने में सहायक होंगे. हमारी सरकार लगातार योजनाओं को लागू कर किसानों को लाभ पहुंचा रही है. इससे किसानों की आय दोगुनी होगी.