ETV Bharat / state

पटनाः हाथों में मेहंदी रचाकर छात्राओं ने सावन का किया स्वागत, स्कूलों में कार्यक्रम का आयोजन

सावन महीने के प्राकृतिक एवं आध्यात्मिक सौंदर्य को समर्पित करते हुए छात्राओं ने हाथों में मेहंदी लगाकर इसका स्वागत किया. इस मौके पर मनमोहक नृत्य संगीत के कार्यक्रम (Sawan festival In Patna) में सभी छात्राओं ने हिस्सा लिया.

मेहंदी रचाकर छात्राओं ने सावन का किया स्वागत
मेहंदी रचाकर छात्राओं ने सावन का किया स्वागत
author img

By

Published : Jul 15, 2022, 3:34 PM IST

पटनाः पूरे देश में सावन महीने की शुरुआत हो चुकी है, जिसे लेकर मंदिरों और शिवालयों में काफी धूम धाम है. इस दौरान कई जगहों पर तरह-तरह के कार्यक्रम का आयोजन (program Organised in school on Sawan festival) किया जाता है. वहीं, मसौढ़ी में स्कूली छात्राओं ने हाथों में मेहंदी लगाकर सावन का स्वागत करते हुए भगवान शिव के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की. यह एक पौराणिक परंपरा है, इस महीने में मेहंदी लगाना शुभ माना जाता है.


ये भी पढ़ें: 14 जुलाई से शुरू हो रहा सावन, भागलपुर से देवघर होती है श्रद्धालुओं की पैदल कांवड़ यात्रा

स्कूलों में कई तरह के कार्यक्रम आयोजितः सावन महीने आते ही एक तरफ जहां विभिन्न स्कूलों में कई तरह के कार्यक्रम किए जा रहे हैं, वहीं कई संस्थाओं की महिलाओं द्वारा सावन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. मसौढ़ी के मानस इंटरनेशनल स्कूल में भी सभी स्कूली छात्राओं ने हाथों में मेहंदी रचाई और सावन का स्वागत किया. छात्राओं ने कहा कि इस महीने में मेहंदी लगाना शुभ माना जाता है.

ये भी पढ़ें: श्रावणी मेले के पहले दिन देवघर के बाबा मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, सीएम हेमंत सोरेन ने दी शुभकामनाएं

मेहंदी लगाने की परंपरा काफी पुरानीः मसौढ़ी में स्कूली छात्राओं ने बताया कि यह कार्यक्रम भगवान शिव को समर्पित है. कहा जाता है कि सावन के महीने में मेहंदी लगाने की परंपरा काफी पुरानी है. इसके पीछे वैज्ञानिक तर्क यह भी है कि मेहंदी लगाने से तनाव भी कम होता है, मेहदी की महक और रंग इंसान को तनाव कम करता है. ऐसा कहा जाता है कि मेहंदी की तासीर ठंडी होती है.

पटनाः पूरे देश में सावन महीने की शुरुआत हो चुकी है, जिसे लेकर मंदिरों और शिवालयों में काफी धूम धाम है. इस दौरान कई जगहों पर तरह-तरह के कार्यक्रम का आयोजन (program Organised in school on Sawan festival) किया जाता है. वहीं, मसौढ़ी में स्कूली छात्राओं ने हाथों में मेहंदी लगाकर सावन का स्वागत करते हुए भगवान शिव के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की. यह एक पौराणिक परंपरा है, इस महीने में मेहंदी लगाना शुभ माना जाता है.


ये भी पढ़ें: 14 जुलाई से शुरू हो रहा सावन, भागलपुर से देवघर होती है श्रद्धालुओं की पैदल कांवड़ यात्रा

स्कूलों में कई तरह के कार्यक्रम आयोजितः सावन महीने आते ही एक तरफ जहां विभिन्न स्कूलों में कई तरह के कार्यक्रम किए जा रहे हैं, वहीं कई संस्थाओं की महिलाओं द्वारा सावन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. मसौढ़ी के मानस इंटरनेशनल स्कूल में भी सभी स्कूली छात्राओं ने हाथों में मेहंदी रचाई और सावन का स्वागत किया. छात्राओं ने कहा कि इस महीने में मेहंदी लगाना शुभ माना जाता है.

ये भी पढ़ें: श्रावणी मेले के पहले दिन देवघर के बाबा मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, सीएम हेमंत सोरेन ने दी शुभकामनाएं

मेहंदी लगाने की परंपरा काफी पुरानीः मसौढ़ी में स्कूली छात्राओं ने बताया कि यह कार्यक्रम भगवान शिव को समर्पित है. कहा जाता है कि सावन के महीने में मेहंदी लगाने की परंपरा काफी पुरानी है. इसके पीछे वैज्ञानिक तर्क यह भी है कि मेहंदी लगाने से तनाव भी कम होता है, मेहदी की महक और रंग इंसान को तनाव कम करता है. ऐसा कहा जाता है कि मेहंदी की तासीर ठंडी होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.