ETV Bharat / state

BPSC Exam: 69वीं प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू, 5 अगस्त अंतिम तिथि

बीपीएससी 69वीं प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई है. इसके लिए आगामी पांच अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है. आवेदन कैसे करें, इस बारे में 11 से 13 जुलाई के बीच डेमो रजिस्ट्रेशन भी कराया गया था. अधिक जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

author img

By

Published : Jul 15, 2023, 7:05 PM IST

बीपीएससी 69वीं प्रीलिम्स परीक्षा
बीपीएससी 69वीं प्रीलिम्स परीक्षा

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार सरकार एवं सरकार के विभागों से अलग-अलग सेवाओं/संवर्गों के लिए प्राप्त रिक्तियों के संदर्भ में एकीकृत संयुक्त (प्रारम्भिक प्रतियोगिता परीक्षा एवं अन्य परीक्षा) प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से नियुक्ति करने के लिए विज्ञापन का प्रकाशन किया गया है.

ये भी पढ़ें: BPSC 69th PT Exam: बीपीएससी 69वीं प्रारंभिक परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से करें आवेदन

आवेदन की अंतिम तिथि 5 अगस्त: बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर भी अपडेट कर दिया गया है. सूचना के अनुसार 15 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन पत्र भरा जा सकता है, जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि पांच अगस्त तक है.

बीपीएससी की वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी: आयोग द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है कि इस विज्ञापन के संबंध में विस्तृत सूचना/विवरणी/जानकारी एवं ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए अहम निर्देश आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर प्रदर्शित है. आयोग ने सलाह भी दी है कि अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन भरने की प्रक्रिया प्रारम्भ करने के पूर्व वेबसाईट पर प्रदर्शित विस्तृत विज्ञापन एवं ऑनलाईन आवेदन भरने के लिए आवश्यक और विस्तृत निर्देश का भली-भीति अध्ययन कर लेंगे.

346 पदों पर होगी नियुक्ति: आपको बताएं कि बीपीएससी 69वहीं के तहत कुल 346 पदों पर नियुक्ति होगी. इसमें पहली सारिणी में 235 पद हैं. महिलाओं के लिए 73 पद रिजर्व है. वहीं दूसरी सारिणी में बाल विकास परियोजना और वित्तीय प्रशासनिक और समकक्ष पुलिस उपाधीक्षक तकनीकी के कुल 111 पद हैं, जिनमें 29 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.

क्यो होगी आयु सीमा?: आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा न्यूनतम 20 से 22 वर्ष होनी चाहिए. वहीं अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष है, जिसमें आरक्षित वर्ग की आयु सीमा में छूट का प्रावधान है. अभ्यर्थियों के लिए शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य है.

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार सरकार एवं सरकार के विभागों से अलग-अलग सेवाओं/संवर्गों के लिए प्राप्त रिक्तियों के संदर्भ में एकीकृत संयुक्त (प्रारम्भिक प्रतियोगिता परीक्षा एवं अन्य परीक्षा) प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से नियुक्ति करने के लिए विज्ञापन का प्रकाशन किया गया है.

ये भी पढ़ें: BPSC 69th PT Exam: बीपीएससी 69वीं प्रारंभिक परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से करें आवेदन

आवेदन की अंतिम तिथि 5 अगस्त: बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर भी अपडेट कर दिया गया है. सूचना के अनुसार 15 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन पत्र भरा जा सकता है, जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि पांच अगस्त तक है.

बीपीएससी की वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी: आयोग द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है कि इस विज्ञापन के संबंध में विस्तृत सूचना/विवरणी/जानकारी एवं ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए अहम निर्देश आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर प्रदर्शित है. आयोग ने सलाह भी दी है कि अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन भरने की प्रक्रिया प्रारम्भ करने के पूर्व वेबसाईट पर प्रदर्शित विस्तृत विज्ञापन एवं ऑनलाईन आवेदन भरने के लिए आवश्यक और विस्तृत निर्देश का भली-भीति अध्ययन कर लेंगे.

346 पदों पर होगी नियुक्ति: आपको बताएं कि बीपीएससी 69वहीं के तहत कुल 346 पदों पर नियुक्ति होगी. इसमें पहली सारिणी में 235 पद हैं. महिलाओं के लिए 73 पद रिजर्व है. वहीं दूसरी सारिणी में बाल विकास परियोजना और वित्तीय प्रशासनिक और समकक्ष पुलिस उपाधीक्षक तकनीकी के कुल 111 पद हैं, जिनमें 29 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.

क्यो होगी आयु सीमा?: आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा न्यूनतम 20 से 22 वर्ष होनी चाहिए. वहीं अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष है, जिसमें आरक्षित वर्ग की आयु सीमा में छूट का प्रावधान है. अभ्यर्थियों के लिए शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.