पटना: कोरोना वायरस को लेकर नीतीश सरकार ने कई बड़े कदम उठाए हैं. बजट सत्र पर भी इसका असर होना तय माना जा रहा है. कई राजनीतिक दिग्गजों ने बजट सत्र को फिलहाल स्थगित या छोटा करने का सुझाव दिया है.
पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि हमने भी सत्र को छोटा करने का सुझाव दिया है. विधायक अपने क्षेत्र में रहेंगे तो जो अफवाह उड़ रही है, उससे भी लोगों को जागरूक करेंगे. इसको लेकर बीजेपी विधायक अरुण सिन्हा ने कहा कि सत्र स्थगित हो सकता है. ये इसे छोटा भी किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: जीएसटी परिषद ने मोबाइल फोन पर कर की दर बढ़ाकर 18 प्रतिशत की
बजट सत्र की कार्यवाही होगी स्थगित!
बता दें कि होली के बाद बजट सत्र 16 मार्च से फिर से शुरू हो रहा है. ऐसे में बजट सत्र को स्थगित किया जाए या फिर छोटा किया जाए? इसको लेकर कार्य मंत्रणा समिति की बैठक सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले होने वाली है. सभी दलों के नेताओं से भी सलाह ली जा रही है. कोरोना वायरस के वजह से पूरी संभावना है कि फिलहाल सदन की कार्यवाही को कुछ दिनों के लिए टाला जा सकता है. वहीं, बजट सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो सदन के नेता हैं, उनसे बातचीत हो चुकी है.