ETV Bharat / state

पटना: भारी वाहनों के दबाव से जूझ रहा राजेन्द्र पुल, जाम से लोग हलकान - jam on rajendra bridge has increased

राजेंद्र पुल पर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक के बावजूद लोगों को समस्याओं से निजात नहीं मिली है. भारी वाहनों का परिचालन रोक तो दिया गया लेकिन इसके बावजूद पुल पर रोजाना जाम लग रहा है.

पटना
जाम से जूझ रहा राजेंद्र पुल
author img

By

Published : Dec 3, 2019, 11:14 PM IST

पटना: जिले के मोकामा और बेगूसराय को जोड़ने वाले राजेंद्र पुल पर रोजाना जाम लग रहा है. पुल पर मरम्मत कार्य कराए जाने के कारण जाम की स्थिति रोजाना देखने को मिल रही है. रेलवे और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से पुल को पूरी तरह से बंद करने की बात हो रही है. जाम की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

कंक्रीट स्लैब हो गए हैं क्षतिग्रस्त
राजेंद्र पुल पर भारी वाहनों का परिचालन रोक तो दिया गया लेकिन इसके बावजूद पुल पर रोजाना जाम लग रहा है. पुल के कंक्रीट स्लैब क्षतिग्रस्त हो गए हैं. रेलवे और एनएचएआई की दलील है कि बालू लदे ट्रैक्टरों के परिचालन बेतहाशा बढ़ गया है, जिस कारण पुल की स्थिति काफी खराब हो गई है. मामले में रेलवे की ओर से पुल को स्थाई रूप से बंद करने की बात कही जा रही है.

जाम से जूझ रहा राजेंद्र पुल

हो सकता है स्थाई रूप से बंद
स्थाई हल के लिए एनएचएआई के अधिकारी बेगूसराय जिला प्रशासन के साथ बैठक कर चुके हैं. वहीं, दूसरी तरफ मरम्मत कार्य पूरा न होने के कारण पुल पर वन वे परिचालन कराया जा रहा है. बता दें कि भारी वाहनों का परिचालन रोके जाने के बाद ट्रैक्टरों की संख्या बेतहाशा बढ़ गई है. इसके कारण भी पुल को न सिर्फ नुकसान पहुंच रहा है बल्कि जाम भी लग रहा है. साथ ही पटना और बेगूसराय जिला प्रशासन में समन्वय की कमी के कारण भी लोगों की परेशानियां बढ़ी हुई हैं.

पटना: जिले के मोकामा और बेगूसराय को जोड़ने वाले राजेंद्र पुल पर रोजाना जाम लग रहा है. पुल पर मरम्मत कार्य कराए जाने के कारण जाम की स्थिति रोजाना देखने को मिल रही है. रेलवे और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से पुल को पूरी तरह से बंद करने की बात हो रही है. जाम की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

कंक्रीट स्लैब हो गए हैं क्षतिग्रस्त
राजेंद्र पुल पर भारी वाहनों का परिचालन रोक तो दिया गया लेकिन इसके बावजूद पुल पर रोजाना जाम लग रहा है. पुल के कंक्रीट स्लैब क्षतिग्रस्त हो गए हैं. रेलवे और एनएचएआई की दलील है कि बालू लदे ट्रैक्टरों के परिचालन बेतहाशा बढ़ गया है, जिस कारण पुल की स्थिति काफी खराब हो गई है. मामले में रेलवे की ओर से पुल को स्थाई रूप से बंद करने की बात कही जा रही है.

जाम से जूझ रहा राजेंद्र पुल

हो सकता है स्थाई रूप से बंद
स्थाई हल के लिए एनएचएआई के अधिकारी बेगूसराय जिला प्रशासन के साथ बैठक कर चुके हैं. वहीं, दूसरी तरफ मरम्मत कार्य पूरा न होने के कारण पुल पर वन वे परिचालन कराया जा रहा है. बता दें कि भारी वाहनों का परिचालन रोके जाने के बाद ट्रैक्टरों की संख्या बेतहाशा बढ़ गई है. इसके कारण भी पुल को न सिर्फ नुकसान पहुंच रहा है बल्कि जाम भी लग रहा है. साथ ही पटना और बेगूसराय जिला प्रशासन में समन्वय की कमी के कारण भी लोगों की परेशानियां बढ़ी हुई हैं.

Intro:पटना जिला के मोकामा और बेगूसराय के जोड़ने वाले राजेंद्र पुल पर रोजाना जाम लग रहा है. राजेंद्र पुल पर मरम्मत कार्य कराए जाने के कारण राजेंद्र पुल पर जाम की स्थिति रोजाना पैदा हो रही है. रेलवे और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा पुल को पूरी तरह से बंद करने की बात हो रही है.


Body:मोकामा और बेगूसराय को जोड़ने वाले राजेंद्र पुल पर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक के बावजूद लोगों को समस्याओं से निजात नहीं मिली है. भारी वाहनों का परिचालन रोक तो दिया गया लेकिन इसके बावजूद पुल पर रोजाना जाम लग रहा है. राजेंद्र पुल के कंक्रीट स्लैब क्षतिग्रस्त हो गए हैं. रेलवे और एनएचएआई की दलील है कि बालू लदे ट्रैक्टर और टिपरों का परिचालन बेतहाशा बढ़ गया है, जिस कारण पुल की स्थिति काफी खराब हो गई है. कंक्रीट स्लैब चार महीने टूट गया था. अभी तक उसकी मुकम्मल मरम्मत भी नहीं कराई जा सकी है और रेलवे द्वारा पुल को स्थाई रूप से बंद करने की बात कही जा रही है. बेगूसराय जिला प्रशासन के साथ बैठक भी एनएचएआई के अधिकारी कर चुके हैं. हालांकि अभी तक कोई फैसला लिया नहीं जा सका है. वहीं दूसरी तरफ मरम्मत कार्य पूरा न होने के कारण पुल पर वन वे परिचालन कराया जा रहा है जिस कारण जाम की समस्या रोजाना पैदा हो रही है. भारी वाहनों का परिचालन रोके जाने के बाद ट्रैक्टरों की संख्या बेतहाशा बढ़ गई है. इसके कारण भी पुल को न सिर्फ नुकसान पहुंच रहा है बल्कि जाम भी लग रहा है. पटना और बेगूसराय जिला प्रशासन में समन्वय की कमी के कारण भी लोगों की परेशानियां बढ़ी हुई हैं.


Conclusion:राजेंद्र पुल पर रोजाना जाम लगने के कारण आम लोग बुरी तरह परेशान हैं लेकिन सभी संबंधित विभागों में समन्वय का पूरा अभाव है. रेलवे, एनएचएआई, पटना और बेगूसराय जिला प्रशासन के अलावा राज्य सरकार के परिवहन विभाग में आपसी समन्वय की कमी है जिस कारण कि महीनों से लगातार जाम की समस्या बनी हुई है लेकिन इस ओर किसी का ध्यान अभी तक नहीं गया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.