पटना: गंगा नदी के पानी से घिरे रामनगर दियारा के लोगों की परेशानी जस की तस बनी हुई है. रामनगर दियारा के लोग बारिश में काफी कठिनाइयों के बीच रहने को विवश हैं. पिछले 10-12 दिनों से गंगा का पानी दियारावासियों के घरों से दूर नहीं हुआ है.
हालांकि, प्रशासन की ओर से लोगों को पॉलिथीन सीट बांटी जा रही है. वहीं, बाढ़ पीड़ित खाने के इंतजाम को लेकर भी प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं. पटना में गंगा अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.
'जलस्तर 42.72 मीटर तक मापा गया'
राहत की बात है कि पहले के मुकाबले जलस्तर घटा है. गुरुवार शाम तक हाथीदह में गंगा का जलस्तर 42.72 मीटर खतरे के निशान तक मापा गया. बाढ़ पीड़ितों का कहना है कि खाने-पीने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, आरजेडी नेत्री और पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह की बेटी मधु सिंह ने बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा किया.
'मधु सिंह राज्य सरकार से दिखीं नाराज'
बाढ़ पीड़ितों की हालत देखकर मधु सिंह राज्य सरकार पर काफी नाराज दिखीं. आरजेडी नेत्री ने जल्द से जल्द बाढ़ पीड़ितों को सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में उच्च अधिकारियों से बात की. उन्होंने कहा कि अभी तक कोई भी सुविधा बाढ़ पीड़ितों को नहीं दी गई है. साथ ही उन्होंने बाढ़ पीड़ितों के लिए अविलंब चिकित्सा सुविधा की भी मांग की.