पटना: राजधानी के कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 15 सितंबर को प्रो रेसलिंग टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है. यह टूर्नामेंट रेसल स्क्वायर आयोजित कर रहा है. इस टूर्नामेंट में कई मैच होंगे. जिसमें भारतीय खिलाड़ियों के अलावा विदेशी खिलाड़ी भी शामिल होंगे. इस टूर्नामेंट की खास बात यह है कि महिला रेसलर भी इसमें शामिल होंगी.
'रेसलिंग दूसरा सबसे ज्यादा देखा जाने वाला खेल'
मैच की जानकारी देने को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रेशल स्क्वायर के डायरेक्टर विनायक सोढ़ी ने बताया कि भारत में रेसलिंग दूसरा सबसे ज्यादा देखा जाने वाला खेल है. यहां के लोग रेसलिंग देखना बहुत पसंद करते हैं, लेकिन इस खेल को यहां उतनी पॉपुलरिटी नहीं मिल पाई है. उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट के जरिए भारत के रेसलरों को पहचान दिलाना उनका मकसद है.
मैच का नाम सुपर रेसलिंग एक्शन शो
विनायक सोढ़ी ने बताया कि पाटलिपुत्र खेल परिसर में होने वाले इस मैच का नाम सुपर रेसलिंग एक्शन शो रखा गया है. जिसे शो मेकर और इंटरटेनमेंट कंपनी ऑर्गेनाइज कर रही है. उन्होंने बताया कि टिकट का मूल्य 1000, 2000 और 3000 रखा गया है. जिसे बुक माय शो के जरिए भी खरीदा जा सकता है. इस दौरान दो महिला रेसलर के अलावा 8 पुरुष रेसलर भी मौजूद रहे.