पटनाः कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए एहतियात के तौर पर देश भर में लॉकडाउन लागू है. पूरे राज्य में सिर्फ जरुरी गाड़ियों का परिचालन हो रहा है. ऐसे में मरीजों को अस्पताल आने के लिए एंबुलेंस ही एकमात्र सहारा है. लेकिन सुदूर इलाकों से पहुंच रहे लोगों की शिकायत है कि एंबुलेंस वाले मरीज को अस्पताल पहुंचाने के लिए ज्यादा पैसे की मांग कर रहे हैं.
मोतिहारी से मरीज को लेकर पीएमसीएच पहुंचे राजेश शाह ने बताया कि रेफर करने की वजह से सरकारी एंबुलेंस से पीएमसीएच निशुल्क पहुंच गए. मगर इलाज के बाद मोतिहारी जाने किए एंबुलेंस वाले ज्यादा पैसे की डिमांड कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि 35,00 रुपये की जगह प्राइवेट एंबुलेंस वाले 5 हजार की मांग कर रहे हैं. वहीं, सरकारी एंबुलेंस ड्राइवर नंद कुमार ने बताया कि 12 रुपए प्रति किलोमीटर रेट है जो लॉक डाउन में भी जारी है.
लॉकडाउन में नहीं बढ़ा है एंबुलेंस का रेट
पीएमसीएच में निजी एंबुलेंस ड्राइवर उपेंद्र कुमार ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान एंबुलेंस का रेट नहीं बढ़ा है. पहले की तरह आज भी 10 से 11 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से पैसे लिये जा रहे हैं. इन दिनों भाड़ा ही नहीं मिल रहा है ऐसे में रुपए मांगे जाने की बात गलत है. हालांकि, मरीज को ज्यादा परेशान देख कुछ निजी एंबुलेंस चालक ज्यादा पैसे की डिमांड कर रहे हैं. बता दें कि पटना में पीएमसीएच, आईजीआईएमएस, एम्स एनएमसीएच जैसे कई बड़े अस्पताल में रोजाना लोग एंबुलेंस से मरीज को लेकर पहुंचते हैं.