ETV Bharat / state

दानापुर: बैटरी चोरी के मामले में गिरफ्तार कैदी फरार, पुलिस महकमे में मची खलबली - दानापुर पुलिस

दानापुर थाना क्षेत्र के तकियापर में ऑटो से जा रहे कैदी साहिल फरार हो गया. घटना के बाद होमगार्ड के जवान पुलिस को सूचित किया. पुलिस महकमें में खलबली मच गई. वहीं, पुलिस फरार कैदी की छापेमारी कर रही है.

दानापुर पुलिस
दानापुर पुलिस
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 2:53 AM IST

पटना (दानापुर): बैटरी चोरी के मामले में गिरफ्तार एक कैदी तकियापार के पास ऑटो से कूद कर फरार हो गया. कैदी के फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस में खलबली मच गई. वहीं, होमगार्ड के बयान पर फरार कैदी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

पढ़ें: बांका: फसल चोरी के आरोप में पीट-पीटकर रखवाले की हत्या, 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बताया जाता है कि दानापुर थाना कांड संख्या 248/21 में गिरफ्तार खरंजा रोड निवासी मो शाहिल को बैटरी चोरी करने के आरोप में बाईपास से गिरफ्तार किया गया था. शनिवार के दिन दानापुर थाना के दो होम गार्ड के जवानों ने कैदी को ऑटो पर सवार होकर व्यवहार न्यायालय पेशी करवाने ले गए थे.

पेशी के बाद कैदी को होम गार्ड के जवान दानापुर जेल ऑटो से लाया जा रहा था. इसी दौरान तकियापर में गिरफ्तार शाहिल ने हथकड़ी सरका कर फरार हो गया.

पढ़ें: मुजफ्फरपुर के बोचहां में वृद्ध BJP नेता की हाथ पैर बांधकर हत्या

वहीं, इस पूरे मामले में थानअध्यक्ष अजीत कुमार साहा ने बताया कि शुक्रवार को सगुना खगौल रोड में एक ट्रक से बैटरी चोरी हुई थी. इस आरोप में चोर को न्यायालय में पेशी हुई थी. कैदी को दानापुर जेल लाया जा रहा था. तभी बीच रास्ते में कैदी शाहिल फरार हो गया. इसके बाद पुलिस ने कैदी की गिरफ्तारी करने के लिए छापेमारी की जा रही है.

पटना (दानापुर): बैटरी चोरी के मामले में गिरफ्तार एक कैदी तकियापार के पास ऑटो से कूद कर फरार हो गया. कैदी के फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस में खलबली मच गई. वहीं, होमगार्ड के बयान पर फरार कैदी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

पढ़ें: बांका: फसल चोरी के आरोप में पीट-पीटकर रखवाले की हत्या, 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बताया जाता है कि दानापुर थाना कांड संख्या 248/21 में गिरफ्तार खरंजा रोड निवासी मो शाहिल को बैटरी चोरी करने के आरोप में बाईपास से गिरफ्तार किया गया था. शनिवार के दिन दानापुर थाना के दो होम गार्ड के जवानों ने कैदी को ऑटो पर सवार होकर व्यवहार न्यायालय पेशी करवाने ले गए थे.

पेशी के बाद कैदी को होम गार्ड के जवान दानापुर जेल ऑटो से लाया जा रहा था. इसी दौरान तकियापर में गिरफ्तार शाहिल ने हथकड़ी सरका कर फरार हो गया.

पढ़ें: मुजफ्फरपुर के बोचहां में वृद्ध BJP नेता की हाथ पैर बांधकर हत्या

वहीं, इस पूरे मामले में थानअध्यक्ष अजीत कुमार साहा ने बताया कि शुक्रवार को सगुना खगौल रोड में एक ट्रक से बैटरी चोरी हुई थी. इस आरोप में चोर को न्यायालय में पेशी हुई थी. कैदी को दानापुर जेल लाया जा रहा था. तभी बीच रास्ते में कैदी शाहिल फरार हो गया. इसके बाद पुलिस ने कैदी की गिरफ्तारी करने के लिए छापेमारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.