पटनाः नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने नाला सफाई और पंप हाउस की मरम्मत को लेकर बुडको और नगर-निगम के नगर आयुक्त के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की और कार्यों की प्रगति को लेकर प्रधान सचिव ने अधिकारियों से हर बिंदुओं पर चर्चा की. साथ ही कई बड़े निर्देश दिए ताकि शहर में इस साल जलजमाव ना हो.
पटना नगर निगम से संबंधित कार्यों की समीक्षा
1- पटना नगर निगम की ओर से नालों की सफाई को लेकर नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा से सभी नालों के बारे में चर्चा की. जिसमें नगर आयुक्त ने बताया कि सर्पेन्टाईन नाला का उड़ाई कार्य पूर्ण हो चुका है.
2- इको पार्क के अंदर सर्पेन्टाईन नाला का भाग जिसकी लंबाई 300 मीटर है. उसकी चौड़ाई बढ़ाने की आवश्यकता है. जिसका कार्य पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से ही किया जाना है. जिसको लेकर प्रधान सचिव ने कहा कि पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन विभाग से संबंधित पदाधिकारियों से समय में बैठाकर इस कार्य को मशीनरी की आवश्यकता हो, तो उनसे उपलब्ध कराने को निर्देश दें, ताकि जलजमाव न हो सके. इसके साथ ही नगर आयुक्त ने नूतन राजधानी अंचल कार्यालय के पास बाईपास नाला उड़ाई का कार्य, मंत्री नाला उड़ाई का कार्य, सैदपुर नाला उड़ाई के कार्यों के बारे में बताया जिसमें अभी कुछ कार्य शेष रह गए हैं. जिसको लेकर प्रधान सचिव आनंद किशोर ने कहा कि 5 जून तक हर हाल में संपूर्ण नालों की सफाई पूरा कर लेना है.
बुडको के कार्यों को लेकर चर्चा
पटना नगर निगम क्षेत्र के सभी पंप हाउस की मरम्मत के कार्यों को लेकर नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने बुडको के एमडी से चर्चा की. जिसमें बुडको के एमडी ने बताया कि सभी 39 डीपीएस सिविल स्ट्रक्चर का कार्य 15 जून तक पूरा हो जाएगा. नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव की ओर से बुडको के निर्देशक को आदेश दिया गया कि सभी पम्पिंग हाउस की देखरेख के लिए टीवी, सीसीटीवी कैमरा का कार्य भी 30 जून तक पूर्ण कर लें, ताकि मानसून के समय कौन सा पंप चल रहा है. उसकी भी निगरानी होती रहे.
नगर विकास मंत्री ने दिए है सख्त निर्देश
हम आपको बता दें कि नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने नगर विकास विभाग के साथ नगर निगम और बुडको के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस बार पटना डूबा तो सभी अधिकारी नपेंगे. मंत्री के कड़े तेवर के बाद लगातार अधिकारी कार्यों में लगे हुए हैं, ताकि इस बार पटना में जलजमाव ना हो सके.