पटना: पीएमसीएच एडमिनिस्ट्रेशन इन दिनों में एक्शन में है. अस्पताल के प्राचार्य और अधीक्षक रोजाना अस्पताल के सभी विभागों का दौरा कर रहे हैं. ऐसे में सोमवार के दिन पीएमसीएच के प्राचार्य ने अस्पताल के गायनीक विभाग का दौरा किया. इस दौरान विभाग के डॉक्टर्स के साथ एक बैठक भी की. पीएमसीएच के प्राचार्य डॉक्टर विद्यापति चौधरी ने बताया कि उनका प्रयास है कि पीएमसीएच की पुरानी गरिमा वापस लौटे.
"हमारा प्रयास है कि पीएमसीएच की पुराना गरिमा वापस लौटे. यह उसी हालत में हो सकता है जब डॉक्टर अस्पताल में उपस्थित रहेंगे और अपनी ड्यूटी का पूरा समय अस्पताल में बिताएंगे. इसके अलावा हमारा यह भी प्रयास है कि मरीजों को कैसे बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध करायी जा सके. साथ ही पठन-पाठन के क्षेत्र में रिसर्च को आगे बढ़ाया जाए."- डॉक्टर विद्यापति चौधरी, प्राचार्य पीएमसीएच.
प्राचार्य ने डॉक्टर्स को दिए कई निर्देश
डॉ विद्यापति चौधरी ने बताया कि सोमवार को उन्होंने अधीक्षक डॉ विमल कारक के साथ अस्पताल के गायनीक विभाग का दौरा किया. उन्होंने सभी डॉक्टर्स को समय पर अस्पताल पहुंचने और ड्यूटी टाइम खत्म होने से पहले ना जाने की हिदायत दी. इसके अलावा उन्होंने अस्पताल पहुंचकर सबसे पहले अपने जूनियर पीजी और सीनियर रेजिडेंट को लेकर अपने विभाग का राउंड देने को कहा. उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि किसकी ड्यूटी कहां है, इस बारे में अवगत रहे और राउंड के दौरान अपने विभाग के मरीजों को देखें और उनका हालचाल जानें.
मरीजों को देखने के बाद ही चेंबर में बैठने की हिदायत
डॉ विद्यापति चौधरी ने कहा कि सभी डॉक्टर्स को मरीजों को देखने के बाद ही चेंबर में बैठने की हिदायत दी गई है. साथ ही मरीजों की हालात में क्या सुधार हो रहा है और क्या परेशानी उत्पन्न हो रही है, इसपर डिस्कशन करें. उन्होंने कहा कि सभी डॉक्टर्स को यह निर्देश दिया गया है कि आउटडोर हो या ऑपरेशन थिएटर हो या फिर लेबर रूम, कहीं भी कोई कोताही नहीं बरती जाए. मरीजों को क्या कमी हो रही है इस पर भी ध्यान रखा जाए और इसे पूरा किया जाए. प्राचार्य ने कहा कि पीएमसीएच प्रबंधन का प्रयास है कि अस्पताल में मरीजों और डॉक्टरों के बीच रिश्ता मधुर हो और मरीज यहां से ठीक होकर खुशी मन से वापस जाए.