पटना: लोजपा बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए से अलग होकर अकेले चुनावी मैदान में है. अपने पिता रामविलास पासवान का अंतिम संस्कार करने के बाद एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान जनता के बीच हैं. चिराग के साथ उनके भाई लोजपा सांसद प्रिंस पासवान भी लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं.
चुनाव प्रचार से लौटने के बाद एलजेपी सांसद प्रिंस राज ने कहा कि सभी दलों ने अपना-अपना घोषणा-पत्र जारी कर दिया है. उन्होंने कहा कि एलजेपी ने अपने विजन को काफी पहले ही साफ कर दिया था. जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी जैसे प्रमुख मुद्दे शामिल हैं.
'एलजेपी का विजन साफ'
लोजपा सांसद ने आगे कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने 'बिहार फर्स्ट बिहार फर्स्ट' यात्रा के दौरान ही पार्टी के विजन के साफ कर दिया था. प्रिंस राज ने आगे कहा कि लोजपा कार्यकर्ता पार्टी के विजन को लोगों के बीच पहले से ही बताते रहे हैं. उन्होंने बताया कि बिहार की जनता भी हमारे विजन को सही तरीके से देख रही है. एलजेपी प्रत्याशियों को उम्मीद से बढ़कर जनसमर्थन मिल रहा है.
अकेले चुनाव लड़ रही लोजपा
गौरतलब है कि एलजेपी इस बार एनडीए से हट कर अकेले बिहार में चुनाव लड़ रही है. चिराग पासवान एनडीए की सहयोगी पार्टी जदयू के नीतीश कुमार को लेकर काफी आक्रामक रहे हैं. हालांकि, अब तक एलजेपी अध्यक्ष ने नरेंद्र मोदी के प्रति अपनी पूरी आस्था दिखाई है. बता दें कि इस बार के चुनाव में महागठबंधन यानी राजद के नेतृत्व में कांग्रेस और सीपीआई और सीपीएम चुनावी मैदान में हैं. जबकि एनडीए नीतीश कुमार के नेृतत्व में हिंदुस्तान आवाम मोर्चा और विकाशसील इंसान पार्टी के साथ चुनाव लड़ रही है.
243 सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होने हैं. पहला मतदान 28 अक्तूबर को हागा, दूसरे चरण में तीन नवंबर और तीसरे चरण में 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. जबकि चुनाव नतीजे दस नवंबर को आएंगे.