नई दिल्ली: बिहार लोजपा अध्यक्ष व सांसद प्रिंस राज ने कहा कि केंद्रीय मंत्री व लोजपा संस्थापक राम विलास पासवान की तबियत ठीक नहीं है. हम उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हैं. रामविलास ने कहा कि वह लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान के हर फैसले के साथ खड़े हैं.
प्रिंस राज पासवान ने कहा 'पूरी पार्टी चिराग के साथ है. गठबंधन को लेकर चिराग पासवान जो भी निर्णय लेंगे. उसको हम लोग मानेंगे. पूरी लोजपा चिराग के साथ खड़ी है. बिहार के हित के लिए उनका जो भी फैसला होगा वो सब को स्वीकार होगा. चिराग का हर फैसला सभी को स्वीकार होगा. चिराग का जो भी लक्ष्य होगा उसको प्राप्त करने के लिए हम लोग पूरी मेहनत करेंगे. बिहार में लोजपा पहले से मजबूत हुई है. अभी और मजबूत पार्टी को बिहार में बनाना है'.
143 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है लोजपा
बता दें बिहार एनडीए में जदयू और लोजपा में तनातनी काफी बढ़ गई है. सूत्रों के अनुसार बिहार में लोजपा, एनडीए से अलग होकर 143 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ सकती है. जदयू के खिलाफ हर सीट पर उम्मीदवार दे सकती है. केंद्र में एनडीए में बनी रहेगी. राम विलास पासवान मंत्री बने रहेंगे. रामविलास पासवान ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'वह कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं. अपना इलाज करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि चिराग पार्टी को अच्छे से चला रहे हैं. मजबूत कर रहे हैं. चिराग जो भी निर्णय लेंगे हम उसका स्वागत करेंगे'.
बता दें बिहार में इसी साल अक्टूबर नवंबर में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. 15 सितम्बर को दिल्ली में लोजपा की एक अहम बैठक होगी, जिसमें गठबंधन और सीटों को लेकर फैसला होगा.