पटनाः बिहार में प्राथमिक शिक्षकों के नियोजन (Teachers Recruitment) का शेड्यूल जारी हो गया है. पंचायत चुनाव के बाद 14 दिसंबर से काउंसलिंग (Counseling) शुरू हो जाएगी. छठे चरण के शिक्षक नियोजन में 50,000 से ज्यादा पदों पर काउंसलिंग की प्रक्रिया अभी बाकी है. दो राउंड की काउंसलिंग जुलाई और अगस्त महीने में हो चुकी है. अब तीसरे राउंड की काउंसलिंग दिसंबर में पंचायत चुनाव के बाद शुरू होगी.
ये भी पढ़ेंः बिहार: प्राथमिक शिक्षकों के नियोजन की बढ़ी तिथि, अब 18 सितंबर से लिए जाएंगे आवेदन
नए शेड्यूल के मुताबिक नगर निकाय नियोजन इकाई में काउंसलिंग के लिए 14 दिसंबर से 16 दिसंबर की तिथि तय की गई है. 14 दिसंबर को सामाजिक विज्ञान विषय में वर्ग 6 से 8 के लिए जिला मुख्यालयों में काउंसलिंग होगी जबकि 15 दिसंबर को जिला मुख्यालय में गणित विज्ञान और भाषा विषय में वर्ग 6 से 8 के लिए काउंसलिंग होगी. वहीं, 16 दिसंबर को जिला मुख्यालय में वर्ग 1 से 5 के लिए काउंसलिंग होगी.
प्रखंड नियोजन इकाई में 17 से 20 दिसंबर तक काउंसलिंग होगी. 17 दिसंबर को सामाजिक विज्ञान विषय में 1 वर्ग छह से आठ के लिए जिला मुख्यालय में जबकि 18 दिसंबर को 6 से 8 वर्ग के लिए गणित विज्ञान और भाषा विषय के लिए काउंसलिंग होगी. वहीं 20 दिसंबर को जिला मुख्यालय में वर्ग 1 से 5 के लिए काउंसलिंग होगी. पंचायत नियोजन इकाई में एक साथ पूरे बिहार में 22 दिसंबर को काउंसलिंग कराई जाएगी जो जिला मुख्यालय में वर्ग 1 से 5 के लिए होगी.
इस बारे में एनआइओएस डीएलएड संघ के अध्यक्ष पप्पू कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि जो पहले जो काउंसलिंग हुई है. उस काउंसलिंग में कई खामियां थी उसमें संशोधन के लिए कोई दिशानिर्देश सरकार ने अब तक जारी नहीं किया है. पप्पू कुमार ने कहा कि शिक्षक अभ्यर्थियों की यह मांग है कि नियोजन इकाइयों को कोटिवार अभ्यर्थियों का कैसे चयन करना है, इसके लिए अलग से स्पष्ट दिशानिर्देश निकालना चाहिए.
शिक्षक अभ्यर्थी संघ के अध्यक्ष ने कहा कि नियोजन इकाई में अक्सर UR अभ्यर्थी का प्रतिशत कम होता है और EBC अभ्यर्थी कोटि का प्रतिशत ज्यादा है. लेकिन जब बाद में पता चलता है तो जिला शिक्षा पदाधिकारी उसको रद्द करने की अनुशंसा करते हैं जिसके कारण सही अभ्यर्थी की भी उम्मीदवारी रद्द हो जाती है जो कहीं से उचित नहीं है.
ये भी पढ़ेंः स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी, कब तक शिक्षक अभ्यर्थियों को टरकाएंगे नीतीश जी?
पप्पू कुमार ने कहा कि नियोजन इकाई में संशोधित फाइनल सूची डालनी है. उसके लिए भी लेटर में जिक्र नहीं है. कई अभ्यर्थी का फाइनल मेधा सूची डालने के बाद उसमें कई त्रुटियां हैं. कंप्लेंट करने के बाद त्रुटि को सुधारा गया है. लेकिन नई सूची वेबसाइट पर नहीं अपलोड की गई है.
शिक्षा विभाग की नई अधिसूचना के मुताबिक फर्स्ट राउंड और सेकंड राउंड की काउंसलिंग और चयन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद जिन नियोजन इकाइयों में विभिन्न वजहों से काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी, उन नियोजन इकाइयों में काउंसलिंग और चयन की प्रक्रिया पंचायत निर्वाचन 2021 के समापन के बाद शुरू होगी.