ETV Bharat / state

पटना के मंडियों में फल, सब्जी और अनाज के दाम

बिहार में महंगाई (Inflation In Bihar) ने लोगों की कमर तोड़ दी है. पेट्रोल-डीजल, घरेलू सिलेंडर समेत खाद्य पदार्थ भी महंगे हो गए हैं. रोजमर्रा की चीजों के दाम लगातार बढ़ने से लोगों के बजट पर इसका असर हो रहा है. जानिये आज पटना के मंडियों में क्या है फल, सब्जी और रासन के भाव. पढ़ें पूरी खबर.

पटना में फल सब्जी के दाम
पटना में फल सब्जी के दाम
author img

By

Published : Jan 6, 2023, 11:30 AM IST

पटना: ठंड का सीजन चल रहा है. इस सीजन में कई तरह की सब्जी की खेती होती है. बाजार में मौसमी सब्जी और फलों का डिमांड बढ़ जाती है. बिहार में इन दिनों सब्जियों के दाम काफी अधिक है. बढ़ती महंगाई का असर बाजार पर देखने को मिलता है. राजधानी पटना के अधिकांश मंडियों में सब्जी, फल, अनाज के दाम (Prices of fruits vegetables and grains) कुछ इस प्रकार हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar Vegetable Price Today: बिहार में सब्जी, राशन और फलों के दाम, यहां देखें ताजा रेट

पटना मंडी में सब्जी के दाम: आलू 25 रुपये प्रति किलो, प्याज 40 रुपये प्रति किलो, कद्दू 25 रुपये प्रति पीस, धनिया के पत्ता 80 रुपये प्रति किलो, भिंडी 140 रुपये प्रति किलो, नेनुआ 50 रुपये प्रति किलो, परबल 150 रुपये प्रति किलो, बैगन 40 रुपये प्रति किलो, बोरो 50 रुपये प्रति किलो, कन्दा 40 रुपये प्रति किलो, सत्पुतिया 50 रुपये प्रति किलो, करेला 60 रुपये प्रति किलो, फूलगोभी 20 रुपये प्रति किलो, बंधा गोभी 20 रुपये प्रति किलो, चटैल 60 रुपये प्रति किलो, खीरा 40 रुपये प्रति किलो, टमाटर 40 रुपये प्रति किलो, नींबू 5 रुपये पीस, कुन्दरी 30 रुपये प्रति किलो, मटरछिमी 40 रुपये प्रति किलो, कटहल-80 रुपये प्रति किलो है.

मंडी में फलों के दाम: अनार 120 रुपये प्रति किलो, सेब 120 रुपये प्रति किलो, शरीफा 100 रुपये प्रति किलो, सपाटू 100 रुपये प्रतिकेजी, केला 60 रुपये दर्जन, अनारस 100 रुपये प्रतिकेजी, संतरा 100 रुपये प्रतिकेजी, खीरा 40 रुपये प्रतिकेजी, मौसमी 100 रुपये प्रतिकेजी, नाशपाती 80 रुपये प्रतिकेजी, पपीता 40 रुपये प्रतिकेजी, अमरूद 50 रुपये प्रतिकेजी, गाजर 30 रुपये प्रतिकेजी है.

पटना मंडी में अनाज के दाम: पटना के मंडियों में किचेन सामग्री के दाम कुछ इस प्रकार से हैं. गेंहू 30 रुपये प्रति किलो, चावल 30 से 90 रुपये प्रति किलो (स्वेच्छा अनुसार ले सकते हैं, इससे ज्यादा रेट के भी चावल उपलब्ध हैं), आटा 35 रुपये प्रति किलो, सरसो तेल 200 रुपये प्रति किलो, बादाम 200 रुपये प्रति किलो, काजु 1200 रुपये प्रति किलो, मसूर दाल 90 रुपये प्रति किलो, चना दाल 120 रुपये प्रति किलो, खेसारी दाल 100 रुपये प्रति किलो, मूंग दाल 140 रूपये प्रति किलो, नमक 24 रुपये प्रति किलो, रिफाइंड 140 रुपये प्रति केजी मिर्चा 200 रुपये प्रति किलो, हल्दी 200 रुपये प्रति किलो, धनिया 150 रुपये प्रति किलो है.

पटना: ठंड का सीजन चल रहा है. इस सीजन में कई तरह की सब्जी की खेती होती है. बाजार में मौसमी सब्जी और फलों का डिमांड बढ़ जाती है. बिहार में इन दिनों सब्जियों के दाम काफी अधिक है. बढ़ती महंगाई का असर बाजार पर देखने को मिलता है. राजधानी पटना के अधिकांश मंडियों में सब्जी, फल, अनाज के दाम (Prices of fruits vegetables and grains) कुछ इस प्रकार हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar Vegetable Price Today: बिहार में सब्जी, राशन और फलों के दाम, यहां देखें ताजा रेट

पटना मंडी में सब्जी के दाम: आलू 25 रुपये प्रति किलो, प्याज 40 रुपये प्रति किलो, कद्दू 25 रुपये प्रति पीस, धनिया के पत्ता 80 रुपये प्रति किलो, भिंडी 140 रुपये प्रति किलो, नेनुआ 50 रुपये प्रति किलो, परबल 150 रुपये प्रति किलो, बैगन 40 रुपये प्रति किलो, बोरो 50 रुपये प्रति किलो, कन्दा 40 रुपये प्रति किलो, सत्पुतिया 50 रुपये प्रति किलो, करेला 60 रुपये प्रति किलो, फूलगोभी 20 रुपये प्रति किलो, बंधा गोभी 20 रुपये प्रति किलो, चटैल 60 रुपये प्रति किलो, खीरा 40 रुपये प्रति किलो, टमाटर 40 रुपये प्रति किलो, नींबू 5 रुपये पीस, कुन्दरी 30 रुपये प्रति किलो, मटरछिमी 40 रुपये प्रति किलो, कटहल-80 रुपये प्रति किलो है.

मंडी में फलों के दाम: अनार 120 रुपये प्रति किलो, सेब 120 रुपये प्रति किलो, शरीफा 100 रुपये प्रति किलो, सपाटू 100 रुपये प्रतिकेजी, केला 60 रुपये दर्जन, अनारस 100 रुपये प्रतिकेजी, संतरा 100 रुपये प्रतिकेजी, खीरा 40 रुपये प्रतिकेजी, मौसमी 100 रुपये प्रतिकेजी, नाशपाती 80 रुपये प्रतिकेजी, पपीता 40 रुपये प्रतिकेजी, अमरूद 50 रुपये प्रतिकेजी, गाजर 30 रुपये प्रतिकेजी है.

पटना मंडी में अनाज के दाम: पटना के मंडियों में किचेन सामग्री के दाम कुछ इस प्रकार से हैं. गेंहू 30 रुपये प्रति किलो, चावल 30 से 90 रुपये प्रति किलो (स्वेच्छा अनुसार ले सकते हैं, इससे ज्यादा रेट के भी चावल उपलब्ध हैं), आटा 35 रुपये प्रति किलो, सरसो तेल 200 रुपये प्रति किलो, बादाम 200 रुपये प्रति किलो, काजु 1200 रुपये प्रति किलो, मसूर दाल 90 रुपये प्रति किलो, चना दाल 120 रुपये प्रति किलो, खेसारी दाल 100 रुपये प्रति किलो, मूंग दाल 140 रूपये प्रति किलो, नमक 24 रुपये प्रति किलो, रिफाइंड 140 रुपये प्रति केजी मिर्चा 200 रुपये प्रति किलो, हल्दी 200 रुपये प्रति किलो, धनिया 150 रुपये प्रति किलो है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.