पटना: कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन है. बिहार सरकार के सूचना जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग की. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने दुकान खोलने की जो छूट दी है, उसपर बिहार सरकार ने फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया है. उन्होंने कहा कि जिलों से फीडबैक ली जा रही है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह कहा कि अब तक 56 कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.
सूचना जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मुख्य सचिव कोरोना से उत्पन्न हालात के हर पहलुओं की लगातार समीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने कहा सीएम जरूरतमंद को हरसंभव मदद का लगातार निर्देश दे रहे हैं.
सूचना जनसंपर्क सचिव और स्वास्थ्य सचिव ने दी महत्वपूर्ण जानकारी
- सचिव सूचना जनसंपर्क अनुपम कुमार ने बताया कि बिहार में 204 आपदा राहत केन्द्र चलाए जा रहे हैं, जिसका लाभ 72 हजार 261 लोग उठा रहे हैं.
- पंचायत स्तर पर स्थित 1116 क्वारेंटाईन सेंटर में 9 हजार 764 लोग आवासित हैं, जिन्हें भोजन और चिकित्सीय सुविधा मुहैया करायी जा रही है.
- लाकडाउन के कारण बिहार के बाहर फंसे बिहार के लोगों के अब तक 24 लाख 39 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 15 लाख 29 हजार आवेदकों के खाते में 1 हजार रूपये की राशि भेज दी गई है.
- अनुपम कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर बिहार फाउंडेशन के जरिये बिहार के बाहर फंसे 9 राज्यों के 12 शहरों में 54 राहत केन्द्र चलाए जा रहे हैं, जिससे 11 लाख 87 हजार लोग लाभान्वित हो रहे हैं.
- वीडियो कांफ्रेंसिंग में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 11 व्यक्ति स्वस्थ्य होकर घर लौटे हैं यानी कुल 56 कोरोना संक्रमित व्यक्ति अब तक स्वस्थ्य होकर घर लौट गए हैं.
- बिहार में अब तक 17 हजार 41 लोगों के सैंपल की जांच की जा चुकी है. डोर टू डोर स्क्रीनिंग के तहत में अब तक 73 लाख 7 हजार घरों के सर्वेक्षण किए जा चुके हैं, जिनमें 2573 लोगों में बुखार, खांसी एवं सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण पाए गए, जिनमें से 1900 का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है.
- लोकेश कुमार सिंह ने कहा दूसरे राज्यों से आए 12 लोग अब तक पॉजिटिव पाए गए हैं वहीं डोर टू डोर सर्वे में भी 5 लोग अब तक पॉजिटिव मिले हैं.
'दुकान खोलने पर अभी फैसला नहीं'
केंद्र सरकार ने दुकानों को खोलने की घोषणा की थी, लेकिन बिहार सरकार अभी दुकान खोलने को लेकर कोई फैसला नहीं ले पाई है. अनुपम कुमार ने कहा कि अभी जिलों से फीडबैक ली जा रही है, फीडबैक मिलने पर बैठक कर सरकार फैसला लेगी. अभी दूकानदारों को इंतजार करना होगा.