पटना: बिहार विधानसभा भवन के 100 साल पूरा होने के अवसर पर शताब्दी समारोह (Bihar Vidhan Sabha Centenary Celebrations) मनाया जा रहा है. फरवरी से ही शताब्दी समारोह के तहत कार्यक्रम हो रहे हैं. इसी क्रम में 21 अक्टूबर को भव्य कार्यक्रम होगा, जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) भी शामिल होंगे. कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए विधानसभा परिसर में बोधि वृक्ष लगाने की तैयारी हो रही है.
यह भी पढ़ें- 'नमस्कार, मैं नीतीश कुमार बोल रहा हूं..' आपको भी CM का कॉल आया क्या?
बोधि वृक्ष राष्ट्रपति के हाथों लगाया जाएगा. इसके लिए तैयारी कर ली गई है. बोधि वृक्ष के लिए चबूतरा भी तैयार किया गया है, जिसके बीच में मिट्टी डाली गई है. दुर्गा पूजा की छुट्टी होने के बावजूद बड़ी संख्या में मजदूर विधानसभा परिसर के सौंदर्यीकरण का काम कर रहे हैं. इसके साथ ही राष्ट्रपति शताब्दी स्मृति स्तंभ के निर्माण का शिलान्यास भी करेंगे. राष्ट्रपति 21 अक्टूबर को सभा को संबोधित करेंगे. संबोधन कार्यक्रम से पहले वह बोधि वृक्ष लगाएंगे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर बोधि वृक्ष लगाने का फैसला हुआ है. मुख्यमंत्री का बोधि वृक्ष के प्रति लगाव जगजाहिर है. वह पहले बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा के हाथों बुद्ध स्मृति पार्क में बोधि वृक्ष लगावा चुके हैं. मुख्यमंत्री आवास में भी बोधि वृक्ष दलाई लामा ने ही लगाया था. बोधगया के बोधि वृक्ष के नीचे भगवान बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था. पूरी दुनिया से लोग पूजा करने बोधगया आते हैं. अब बिहार विधानसभा में भी बोधि वृक्ष लोगों के आकर्षण का केंद्र बनेगा.
बोधि वृक्ष को लेकर वन विभाग को विशेष निर्देश भी दिया गया है. अभी शिशु बोधि वृक्ष लगाया जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले दिनों विधानसभा परिसर में आकर जायजा लिया था और कहां बोधि वृक्ष लगेगा इसका निर्देश दिया था. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने भी कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए कई फैसला लिया है. उसके अनुसार लगातार तैयारी चल रही है. अब तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- शिक्षा मंत्री पर RJD का हमला, पूछा- 'शिक्षक नियोजन को लेकर पहले झूठ बोल रहे थे या अब झूठ बोल रहे हैं'